नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कोरोना की वजह से तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए घर बैठे मास्क बनाने का तरीका जनता के साथ शेयर किया है. दरअसल देश में कोरोना संक्रिमित मरीज़ों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. दिल्ली समते अन्य कई राज्यों में सरकारों ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलने पर कार्रवाई की बात भी राज्य सरकारों ने कही है.
ऐसी स्थिति को देखते हुए स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोगों को घर बैठकर मास्क बनाने का तरीका बताया है. उन्होंने 4 फोटो शेयर किए हैं जिसमें वो कपड़े को काटते हुए दिख रहीं हैं. फोटो के साथ उन्होंने लिखा, '' घर में कपड़े सिलने वाली मशीन नहीं है तो सुई-धागे से मास्क बनाए. साफ-सुथरा मास्क घर पर बनाएं. यह आपको कोरोना से बचाए रखने में मदद करेगा."
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय हर्षवर्धन भी इससे पहले जनता से अपील कर चुके हैं कि घर पर बैठकर मास्क बनाया जा सकता है, वही मास्क बनाएं और उसे इस्तेमाल करें. मास्क कोरोना को फैलने से रोकने में मदद करेगा. साथ ही आपको कोरोना की चपेट में आने से बचा कर रखेगा.
ये भी पढ़े.
बिहार का सिवान बना कोरोना का हॉटस्पॉट, एक ही परिवार के 23 लोग पाए गए पॉजिटिव
Coronavirus: सनराइजर्स हैदराबाद की सराहनीय पहल, 10 करोड़ रुपये दान दिए