Smriti Irani On Congress: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'मोहब्बत की दुकान खाेलने' वाले बयान को लेकर शनिवार (10 जून) को घेरा. ईरानी ने कहा कि कांग्रेस ने दुकान खोलने की बात शब्द का प्रयोग करके यह साबित कर दिया है कि उसके लिए राजनीति एक व्यवसाय है और राष्ट्रनीति से उसका कोई लेना-देना नहीं है.
बता दें कि इसी हफ्ते की शुरुआत में अमेरिका दौरे पर गए राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम में 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान दिए गए अपने उस नारे का जिक्र किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह "नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे." राहुल ने बीजेपी की आलोचना करते हुए यह भी कहा था कि "भारत समझ गया है कि जिस तरह की नफरत बीजेपी समाज में फैला रही है, उससे वह आगे नहीं बढ़ सकता."
'बीजेपी के पास सबकुछ था, लेकिन फिर भी...'
राहुल गांधी ने अपने अमेरिकी दौरे पर कहा, "कर्नाटक चुनाव में बीजेपी ने हर पैंतरा आजमाया. उनके साथ पूरा मीडिया था. हमारे पास जितना पैसा था, उससे 10 गुना पैसा उनके पास था, उनके पास सरकार थी, उनके पास एजेंसी थी. उनके पास सबकुछ था, लेकिन फिर भी हमने उनका सफाया कर दिया."
'कांग्रेस ने सिद्ध कर दिया है कि...'
मंत्री स्मृति ईरानी ने मोहब्बत की दुकान टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर मीडिया से कहा, ''कांग्रेस के जो भी कार्यकर्ता दुकान खोलने की बात कर रहे हैं, उन्होंने यह सिद्ध कर दिया है कि कांग्रेस के लिए राजनीति व्यवसाय है, और उसका राष्ट्रनीति से कोई लेना-देना नहीं है.''
अमेठी से लोकसभा सांसद ईरानी ने इस दौरान एक शख्स को उसके एक साल के बच्चे के इलाज में मदद करने का आश्वासन भी दिया. केंद्रीय महिला-बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री ईरानी यहां गौरीगंज नगर पालिका परिषद के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने आई थीं.