Smriti Irani Speech in Lok Sabha: मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बुधवार (9 अगस्त, 2023) को दूसरे दिन की चर्चा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मणिपुर खंडित नहीं, भारत का अभिन्न अंग है. मणिपुर न खंडित है, न था और न होगा. उन्होंने पूछा, 'भारत माता की हत्या पर संसद में ताली क्यों बज रही हैं? कांग्रेसियों ने मां की हत्या के लिए मेज थपथपाई.' नीचे पढ़ें लोकसभा में स्मृति ईरानी का पूरा भाषण-



  • स्मृति ईरानी ने विपक्ष को लेकर कहा कि आप INDIA नहीं हैं क्योंकि भारत भ्रष्ट नहीं है. उन्होंने कहा, 'भारत वंशवाद में नहीं योग्यता में विश्वास करता है और आज आप जैसे लोगों को यह याद रखने की जरूरत है कि अंग्रेजों से क्या कहा गया था- भारत छोड़ो, भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, वंशवाद भारत छोड़ो, योग्यता को अब भारत में जगह मिली है.'

  • स्मृति ईरानी ने कहा, 'ये महिला के बारे में चर्चा कर रहे हैं, इनके कार्यकाल से ज्यादा बजट हमारे प्रधानमंत्री ने महिलाओं को दिया. ये हमारा अभिमान है. देश में मोदी सरकार में 3 करोड़ 84 लाख घर बने, जिनमें से 2 करोड़ 86 लाख महिलाओं को मिले. इनका उनसे कोई सरोकार नहीं. 8 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने शिक्षा की सेवा ली, बेटियों की ये उपलब्धि हमारा अभिमान है इनका नहीं. 5 लाख दिव्यांग बेटियों को स्टाइपेंड मिलता है.'

  • केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'पीएचडी करने वाली महिलाओं के एनरोलमेंट में वद्धि हुई है. आप हो-हो करते रहें हम तो उनके लिए बल्ले-बल्ले ही करेंगे. आज 2017 से 2022 तक 14 हजार महिला सांइंटिस्टों को सहयोग महिला. पेड मैटरनिटि लीव सुनिश्चित की गई. इस सेवा के लिए प्रधानमंत्री जी को आभार. हमारी बेटियां आज सैनिक स्कूलों में पढ़ सकती हैं. आर्मड फोर्सेज में भी गौरव बढ़ा रही है.'

  • राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा, 'देश के बाहर गए तो आइडियाज ऑफ इंडिया कॉन्केलेव में कहा हिंदुस्तानी सौहार्द की भूमिका में नहीं रहते. हिंदुस्तानी भाईचारे में विश्वास नहीं करते. देश में उथल-पुथल होगी मैं स्पष्ट करना चाहता हूं. विपक्ष इसे कैसे इस्तेमाल कर सकता है मैं उस पर विचार कर  रहा हूं.'

  • उन्होंने कहा,'मिनाज खान, जो भारत के खिलाफ आवाज बुलंद की करते हैं उनके साथ राहुल गांधी ने मीटिंग की.' गौतम अडानी को लेकर स्मृति ने कहा, 'अगर इतने खराब हैं तो जीजा रॉबर्ट वाड्रा क्या कर रहे हैं. यूपीए के कार्यकाल में अडानी को 72 हजार करोड़ का लोन दे दिया. केरल में कांग्रेस की यूडीए सरकार के साथ पोर्ट का काम क्यों दिया. बंगाल में हल्दिया पोर्ट का काम अडानी को क्यों दिया छत्तीसगढ़ में भी दिया. अब इसमें बेटे को कितना भेंट होगा और दामाद कितना सेट होगा हमें क्या मालूम.'

  • स्मृति ईरानी ने आंकड़ा पेश करते हुए कहा, 'पीएचडी करने वाली महिलाओं के एनरोलमेंट में 99.2 प्रतिशत की वद्धि हुई है. आप हो हो करते रहें हम तो उनके लिए बल्ले-बल्ले ही करेंगे. आज 2017 से 2022 तक 14 सौ महिला सांइंटिस्टों को भारत सरकार की विविध योजनाओं के तहत सहयोग मिला. पेड मैटरनिटि लीव सुनिश्चित की गई. इस सेवा के लिए प्रधानमंत्री जी को आभार. हमारेी बेटियां आज सैनिक स्कूलों में पढ़ सकती हैं.'

  • उन्होंने कहा, 'आज एक तरफ हमारी बेटिंयो ने सैनिक स्कूलों और आर्मड फोर्सेज में देश का गौरव बढ़ाया. आज पुरुषों की मदद के बिना हजारों महिलाएं हज के लिए गईं और वापस लौटीं. जब हमारी सरकार तीन तलाक के कलंक को मिटाना चाहती थी तो इन्होंने वोट बैंक के लिए सदन की कार्यवाही को छोड़ दिया था. अपने कार्यकाल में निर्भया फंड की घोषणा करते हैं  लेकिन एक नाम नहीं किया. निर्भया कांड के बलात्कारियों को कांग्रेस के अलायंस के लोगों ने 10 हजार रुपये और सिलाई की मशीन दी.'


  • स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि अपना भाषण खत्म कर संसद से बाहर जाते समय राहुल गांधी ने महिला सांसदों को लक्ष्य करके फ्लाइंग किस के इशारे किए.




  • उन्होंने कहा, 'मुझ से पहले जिनको यहां बोलने का मौका मिला उन्होंने आज असभ्यता का परिचय दिया है. उन्होंने अपना भाषण खत्म करने के बाद अभद्र व्यवहार किया. उन्होंने उस संसद में फ्लाइंग किस उछाला जिस संसद में महिला भी बैठी हुई हैं. ऐसा व्यवहार सिर्फ एक स्त्री द्वेषी (Misogynist Man) व्यक्ति ही कर सकता है.'




यह भी पढ़ें:Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी बोले- 'PM मोदी नहीं गए क्योंकि मणिपुर को हिंदुस्तान का हिस्सा नहीं मानते'