नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, ''इस तरह की घोषणा के लिए शब्दों को तलाशना मेरे लिए मेरे लिए असामान्य है, इसलिए यहां इसे मुझे सरल रखना है- मेरी कोविड-19 जांच पॉजीटिव आई है.''


स्मृति ईरानी ने आगे कहा, ''जो लोग मेरे संपर्क में आए उनसे मेरा आग्रह है कि जल्द से जल्द अपनी कोविड-19 जांच कराएं. '' बता दें कि इन दिनों स्मृति ईरानी बिहार में चुनाव प्रचार में भी जुटी हुई थी.






इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, अर्जुन मेघवाल समेत कई मंत्री संक्रमित हो चुके हैं.  बता दें कि देश में एक दिन में कोविड-19 के 43,893 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 79,90,322 हो गए हैं. वहीं 508 और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 1,20,010 हो गई है.


अब तक देश में 72,59,509 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और इस हिसाब से संक्रमण से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 90.85 प्रतिशत हो गई है. वहीं संक्रमण से मृत्यु दर 1.50 प्रतिशत है.