Smriti Irani: जब स्मृति ईरानी को प्लेन में इंडिगो स्टॉफ ने दिया गिफ्ट, केंद्रीय मंत्री बोलीं- थैंक्यू
Union Minister Smriti Irani: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपनी यात्रा के दौरान उस समय चौंक गईं जब वहां पर मौजूद केबिन क्रू ने गर्मजोशी के साथ एक हैंड नोट के साथ उनका स्वागत किया.
Smriti Irani Indigo Gift: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इंडिगो प्लेन में अपनी यात्रा से जुड़ा एक अनुभव साझा किया है, जिसमें उनको प्लेन में बोर्ड करने पर वहां मौजूद केबिन क्रू ने उनको हाथ से बनाया गया वेलकम गिफ्ट दिया.
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने केबिन क्रू के साथ अपनी तस्वीरें साझा की और इंस्टाग्राम पर स्टोरी लिखी जिसका कैप्शन था कि जब आप अपने दिन की शुरुआत कर रहे हों और किसी की दयालुता आपके दिन को अच्छा बना दे.
लखनऊ की यात्रा पर गईं थी स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री हैं, वह बीते दिन लखनऊ की यात्रा पर गई हुईं थी. पिछली सरकार के मुकाबले नरेंद्र मोदी सरकार ने उनको 58 प्रतिशत से ज्यादा युवाओं को नौकरियां दी थी.
उन्होंने कहा कि इस वक्त देश में निजी और सरकारी दोनों ही क्षेत्रों में नौकरियों के लगातार नए मौके उत्पन्न हो रहे हैं. बड़ी संख्या में युवा स्वरोजगार के लिए भी आगे आ रहे हैं. उद्यमियों को बिना गारंटी के बैंक से कर्ज दिलाने वाली मुद्रा योजना के तहत सरकार 40 करोड़ रुपये का कर्ज दे चुकी है. इसमें से 27 करोड़ रुपये का कर्ज महिलाओं को दिया गया है. ईरानी ने कहा कि रोजगार पाने वाला एक व्यक्ति हजारों लोगों की जिंदगी बदल सकता है.
कई विभागों में बीजेपी सरकार जारी कर रही है नियुक्ति
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रोजगार मेले की इस पहल का समर्थन करते हुए राज्य सरकारों तथा केंद्रशासित प्रदेशों में भी नियुक्तियां की जा रही हैं. देशभर से नई भर्तियां वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूली शिक्षा विभाग, उच्चतर शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, रेल मंत्रालय, लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग तथा गृह मंत्रालय सहित विभिन्न विभागों में की जा रही हैं.ॉ
Bihar Politics: जीतन राम मांझी के लिए पेंच फंसा रहे BJP के सहयोगी? जानिए क्यों