Smriti Irani Visit to Amethi: स्मृति ईरानी आज दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगी अमेठी, जानें पूरा शेड्यूल
Smriti Irani Visit Amethi: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर जा रही हैं. इस दौरान वह वेट लैंड सर्वेक्षण पार्क समेत कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगी.
Amethi News: सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) आज दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी (Amethi) जा रही हैं. इस दौरान वह वेट लैंड सर्वेक्षण पार्क (Wet Land Survey Park) सहित करोड़ों की जन कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन करते नजर आएंगी. अपने दौरे के दूसरे दिन रविवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दिशा की बैठक के लिए रायबरेली (Rae Bareli) के लिए रवाना हो जाएंगी.
अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्मृति ईरानी सड़क मार्ग से शाम के करीब साढ़े तीन बजे अमेठी पहुंच जाएंगी. अमेठी में मुसाफिरखाना के शहीद स्मारक स्थल पर माल्यार्पण करने पहुंचेंगी. इसके अलावा वह कादू नाला वेटलैंड सर्वेक्षण पार्क का शुभारंभ करेंगी. इस पार्क का निर्माण आम लोगों के लिए किया गया है जिसमें कई सारी खूबियां है.
सूखी बाजगढ़ जाएंगी स्मृति ईरानी
शाम करीब 4:45 बजे स्मृति ईरानी जामो थाना क्षेत्र के सूखी बाजगढ़ में पहुंचेगी. यहां वह गांव में कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करती नजर आएंगी. इस दौरान उन्हें आम लोगों से मुलाकात करते देखा जा सकता है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शाम 6 बजे मुंशीगंज एचएल गेस्ट हाउस पहुंचकर आराम करेंगी.
रायबरेली का भी करेंगी दौरा
अमेठी (Amethi) दौरे के दूसरे दिन 28 अगस्त को स्मृति ईरानी (Smriti Irani) रायबरेली (Rae Bareli) पहुंचेंगी. जहां पर वह दिशा की बैठक में हिस्सा लेने के साथ क्रिप्टो रिलीफ कमान्ड सेन्टर (Crypto Relief Command Center) का लोकार्पण करेंगी. सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद सांसद लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) के लिए रवाना हो जाएंगी.
इसे भी पढ़ेंः
Covid-19: मॉडर्ना ने फाइजर और उसकी पार्टनर कंपनी के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज, ये है पूरा मामला