नई दिल्ली: स्मृति ईरानी ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अरबपति और माइक्रोसॉफ्ट के को-फॉउंडर बिल गेट्स के साथ एक तस्वीर शेयर की. लेकिन असल में कहानी ये नहीं है. पोस्ट के कैप्शन में स्मृति ने अपनी शैक्षिक पृष्ठभूमि के बारे में मजाक उड़ाया, ताकि ट्रोल्स को करारा जवाब दिया जा सके.
तस्वीर में स्मृति और बिल गेट्स बातचीत है करते दिख रहे हैं. उन्होंने हिंदी में अपने कैप्शन में लिखा, ''सोच रहे हैं पढ़ाई पूरी करी नहीं, आगे क्या करें.''
बता दें कि स्मृति ईरानी अपनी शैक्षणिक योग्यता के लिए ट्रोल्स का निशाना रही हैं. बीजेपी के सत्ता में आने के बाद 2014 में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री बनने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उसकी शिक्षा पर सवाल उठाए थे. दिलचस्प बात यह है कि बिल गेट्स भी कॉलेज ड्रॉपआउट हैं, लेकिन अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं.
स्मृति ईरानी अभी उत्तर प्रदेश के अमेठी से लोकसभा सदस्य हैं और केंद्र की एनडीए सरकार में कपड़ा और महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता और तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को शिकस्त दी थी.
यह भी पढ़ें-
लैंड करा दे भाई पार्ट-2: पैराग्लाइडिंग का एक और जबरदस्त कॉमेडी वीडियो वायरल