दिल्ली पुलिस कमिश्नर नियुक्त किए गए एस. एन. श्रीवास्तव, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश
वह 1985 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं, जिन्हें सीआरपीएफ से वापस दिल्ली पुलिस में लाया गया था.
दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी संभाल रहे एस. एन. श्रीवास्तव को शुक्रवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. इस बारे में गृह मंत्रालय की ओर से आदेश जारी किया गया है. पिछले साल की शुरुआत में एन.एस. श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था. वह 1985 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं, जिन्हें सीआरपीएफ से वापस दिल्ली पुलिस में लाया गया था.
गौरतलब है कि पिछले साल राष्ट्रीय राजधानी में सीएए विरोधी प्रदर्शन को खत्म करने के लिए एसएन श्रीवास्तव को सीआरपीएफ से स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) बनाकर लाया गया था. उसके बाद, अमूल्य पटनायक रिटायर होने के बाद श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था.
SN Shrivastava, presently holding the additional charge of Commissioner of Police, Delhi is hereby appointed to the post of Commissioner of Police: Ministry of Home Affairs (MHA)
— ANI (@ANI) May 21, 2021
(File photo) pic.twitter.com/gLs542gTvL
कौन हैं एसएन श्रीवास्तव
1985 बैच के आईपीएस ऑफिसर एसएन श्रीवास्तव स्पेशल डीजी, जम्मू कश्मीर जोन सीआरपीएफ के रह चुके हैं. उन्हें दिल्ली पुलिस के अलग-अलग यूनिट्स में काम करने का तजुर्बा है. वे स्पेशल सेल में रह चुके हैं और इंडियन मुजाहिदीन के खिलाफ जांच की अगुवाई कर चुके हैं. वह दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल का नेतृत्व भी कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 5 फीसदी से कम हुई कोरोना संक्रमण दर, 24 घंटे में 3009 केस की पुष्टि