Snake Venom Case: 'मैं छोड़ूंगा नहीं...' एल्विश यादव ने मेनका गांधी को दी धमकी, निकाली भड़ास
एल्विश यादव के खिलाफ सांप का जहर इस्तेमाल करने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया था. इस पर मेनका गांधी ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की.
Elvish Yadav Threatens Menka Gandhi: यूट्यूबर एल्विश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद मेनका गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की धमकी दी थी. कथित तौर पर उन्होंने यह धमकी उत्तर प्रदेश के नोएडा में सांप के जहर की सप्लाई करने मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद दी थी.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक Vlog पोस्ट में एल्विश यादव ने मेनका गांधी पर अपनी छवि खराब करने का आरोप लगाया और कहा कि सच्चाई जल्द ही सामने आएगी. उन्होंने कहा, "मेनका गांधी मुझे सांप सप्लायरों का मुखिया कहा था. मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा."
यूट्यूबर ने आगे कहा, "मैं उन्हें नहीं छोड़ूंगा. अब मैं इन सभी चीजों को लेकर एक्टिव हो गया हूं. पहले मैं सोचता था कि मैं अपना समय बर्बाद न करूं, लेकिन अब मेरी छवि प्रभावित हो रही है."
'पुलिस की जांच शुरू करने पर बनाऊंगा वीडियो'
बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव ने कहा, "जब पुलिस जांच शुरू करेगी तो मैं मुख्य वीडियो भी शेयर करूंगा. मैं आपको सब कुछ दिखाऊंगा. जल्द ही एक प्रेस बयान भी जारी किया जाएगा कि एल्विश यादव की इस मामले में कोई संलिप्तता नहीं थी. मैं ये बात बहुत विश्वास के साथ कह रहा हूं. प्लीज उस वीडियो को भी देखें और शेयर भी करें."
Elvish yadav confirms that he will file a defamation case against Maneka Gandhi and his Ngo 🙏.
— Rudra 🚩 (@rudrastics) November 4, 2023
STOP DEFAMING ELVISH #ElvishYadav
pic.twitter.com/DK9Q3gBpZr
मेनका गांधी पर निशाना साधते हुए एल्विश ने कहा कि जब मैं उठा तो मैंने एफआईआर देखी, जिसमें लिखा था कि मेनका गांधी का एनजीओ (पीपुल्स फॉर एनिमल्स) ने यह मामला दायर किया है. वह महिला (मेनका गांधी) कह रही थीं कि मैं गले में सांप डालकर घूमता हूं. वह सब एक गाने की शूटिंग के लिए था और कुछ नहीं.
'परिवार का नाम खराब नहीं करूंगा'
उन्होंने कहा आगे कहा, "मैं इन सभी गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होकर अपना और अपने परिवार का नाम खराब नहीं करूंगा. अगर इस मामले में मेरी एक फीसदी भी संलिप्तता है तो मैं खुद ही सरेंडर कर दूंगा, चाहे सजा 10 साल हो या 100 साल. हर कोई जानता है कि मेरा स्तर इतना नीचे नहीं गिरा है कि मैं इस तरह का काम करूं."
एल्विश यादव ने मीडिया पर साधा निशाना
इस दौरान उन्होंने मीडिया को भी नहीं बख्शा और कहा कि वे (मीडिया)टीआरपी के लिए किसी के भी नाम और छवि को नुकसान पहुंचा सकती है. आज मुझे एहसास हुआ कि सोशल मीडिया और खासकर हमारा भारतीय मीडिया कुछ भी कर सकता है. आप फर्जी खबरें फैलाकर किसी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं और किसी को गिरा सकते हैं और उसके बाद आप माफी भी नहीं मांगेंगे.
रेव पार्टी के संबंध में केस दर्ज
गौरतलब है कि सेक्टर 49 में एक रेव पार्टी के संबंध में नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव पर मामला दर्ज किया था. उनपर कथित तौर पर रेव पार्टी में सांप के जहर का इस्तेमाल करने का मामला दर्ज किया गया था.
इससे पहले मामले में मेनका गांधी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि करीब एक हफ्ते पहले उत्तर प्रदेश के मथुरा में छापेमारी की गई थी, जहां आठ लोगों के पास आठ सांप पाए गए थे. इन लोगों ने खुलासा किया कि वे एक गिरोह का हिस्सा हैं, जो रेव पार्टियों में नशीली दवाओं के रूप में सांप के जहर की सप्लाई करते हैं. साथ ही उन्होंने मामले में लिप्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
यह भी पढ़ें- 'करप्शन हैज मैनी फादर्स...', महादेव बेटिंग ऐप मामले पर बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल को घेरा