Nepal: नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के क़रीब यति एयरलाइंस का एक विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी और लैंडिंग के पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अभी तक इस भीषण विमान हादसे में 68 लोगों की मौत की खबर है.
बता दें कि इससे पहले 29 मई 2022 को तारा एयरलाइन का विमान क्रैश हुआ. इस दुर्घटना में चार भारतीयों समेत सभी 22 लोगों की मौत हो गई थी. पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान भरने वाले तारा एयरलाइंस के विमान 9 NAET का संपर्क टूट गया था.
इस हादसे के बाद स्नैपडील के को-फाउंडर कुणाल बहल ने कहा कि मुझे इस तरह की भयानक घटना की आशंका थी. उन्होंने ट्विटर पर बताया कि कैसे पोखरा के लिए उड़ान भरते समय उन्होंने विमान की खिड़की से हवा का फ्लो आते देखा था. उन्होंने कहा कि शिकायत करने के बावजूद भी मामले को हल्के में लिया गया.
कुणाल बहल ने बताया अपना अनुभव
कुणाल बहल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह घटना वास्तव में बेहद दुखद है. अपना निजी अनुभव साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि कुछ सालों पहले पोखरा से मेरी फ्लाइट थी. जब मैं सफर कर रहा था तब मैंने परिचारिका से कहा कि हवा का तेज फ्लो खिड़की के कोने से आ रहा था, जिसके बाद वह एक टिशू पेपर लेकर आई और दरार को भर दिया. इस अनुभव के बाद मैंने तय किया कि आगे से कभी पोखरा से फ्लाइट नहीं लूंगा.
बहल के इस ट्वीट पर एक और यूजर ने प्रतिक्रया देते हुए लिखा कि नेपाल में अच्छे निजी विमानों की कमी है, साथ ही वहां का मैनेजमेंट बेहद ख़राब है. मेरा भी पोखरा से फ्लाइट लेने का अनुभव बेहद ख़राब रहा है और आगे से मैंने भी वहां न जाने का फैसला किया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में हादसे के पहले विमान घनी आबादी वाले इलाके में कम ऊंचाई पर उड़ता दिखता है और फिर तेज़ी से नीचे आते नज़र आता है. विमान ने 10 बजकर 32 मिनट पर काठमांडू से उड़ान भरी थी. विमान के साथ आख़िरी संपर्क 10 बजकर 50 मिनट पर हुआ था. लैंडिंग के वक्त विमान क्रैश हो गया.