जम्मू-कश्मीर में जारी है बर्फबारी और बारिश का दौर, वैष्णो देवी के भक्तों के लिए किए गए हैं विशेष इंतज़ाम
श्राइन बोर्ड ने कटरा से भवन तक के 14 किलोमीटर के यात्रा मार्ग पर जगह-जगह सिगड़ियो का इंतज़ाम किया है ताकि भक्तों को कड़ाके की ठण्ड से निजाद मिल सके. पीने के गर्म पानी और कंबलों का भी इंतज़ाम किया गया है.
जम्मू: समूचे उत्तर भारत की तरह जम्मू-कश्मीर में मौसम के बिगड़े बोल लोगों के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं. देश भर से माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए आ रहे भक्तों को भी जम्मू में कड़ाके की ठण्ड और ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है, जिससे निपटने के लिए अब श्राइन बोर्ड ने कटरा से भवन तक सिगड़ियों का इंतज़ाम किया है. दिसंबर के पहले हफ्ते से ही जम्मू-कश्मीर में बर्फ़बारी और बारिश का दौर जनवरी में भी जारी है. त्रिकुटा पर्वत पर विराजमान माता वैष्णो देवी का भवन भी इस बर्फबारी से अछूता नहीं रहा और दिसंबर के पहले सप्ताह से ही यहां हुई बर्फ़बारी ने जहां कुछ भक्तों के चेहरे खिला दिए वहीं कुछ भक्तों की परेशानी भी बढ़ा दी.
लेकिन, अगर अब आप इस ठण्ड में माता वैष्णो देवी के दर्शन करना चाहते हैं तो आप के लिए वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने विशेष इंतज़ाम किये हैं. श्राइन बोर्ड ने कटरा से भवन तक के 14 किलोमीटर के यात्रा मार्ग पर जगह-जगह सिगड़ियो का इंतज़ाम किया है ताकि भक्तों को कड़ाके की ठण्ड से निजाद मिल सके.
श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार के मुताबिक दिसंबर के अंतिम सप्ताह और जनवरी के पहले सप्ताह में ठण्ड के चलते श्राइन बोर्ड ने कई व्यापक कदम उठाये हैं. उनके मुताबिक जहां कटरा से भवन तक के 14 किलोमीटर यात्रा मार्ग पर अंगीठीयां जलाई जा रही हैं तो वहीं यात्रियों के लिए पीने के गर्म पानी और कंबलों का भी इंतज़ाम किया गया है.
श्राइन बोर्ड का दावा है कि भक्तों को ठण्ड और ठिठुरन के चलते काफी दिक्कतें आ रही हैं जिससे निपटने के लिए यह कदम उठाये गए हैं. आम दिनों में यह सिगड़ियां शाम 6 बजे के बाद से रात भर जलाई जाती हैं. वहीं ठण्ड में यह सिगड़िया 24 घंटे यात्रियों को ठण्ड से राहत दिलाती हैं. जगह-जगह जल रही इन सिगड़ियो को देख यात्रियों के भी चेहरे खिल गए हैं.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली विधानसभा चुनाव: उम्मीदवारों के चयन के लिए बीजेपी ने अपने पदाधिकारियों के बीच कराई रायशुमारी