कारगिल: लदाख आने जाने वालों के लिए बहुत अच्छी खबर आई है. मार्च महीने के अंत तक लदाख को बाकी देश से जोड़ने वाली 450 किमी लंबे श्रीनगर-लेह राजमार्ग को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा. सड़क का रखरखाव करने वाली बॉर्डर रोड आर्गेनाईजेशन (BRO) ने बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है और अब आखिरी 30 किमी रास्ते पर बर्फ हटाने का काम जारी है. ज़ोजिल्ला से आये video से साफ़ है कि अभी भी सड़क पर तीस से चालीस फीट बरफ जगह जगह मोजूद है, जिसको मशीनों की मदद से काटा जा रहा है.


बर्फ अभी भी इतनी ज्यादा है कि कई किलोमीटर तक सड़क के दोनों तरफ बीस फीट ऊंची दीवार दिखाई दे रही है. इसके साथ साथ कड़ाके कि ठंड काम को और जोखिम भरा बना रही है. बॉर्डर रोड के प्रोजेक्ट विजयक और प्रोजेक्ट बीकन के अधिकारियों के अनुसार सड़क पर से बर्फ हटाने का काम फरवरी 14 से दोनों छोर से शुरू किया गया है और इस समय ज़ोजिल्ला के आस पास बर्फ को काटने का काम जारी है. इसी तरह कश्मीर घाटी की तरफ से भी सोनमर्ग के आगे बरफ को काटने का काम जारी है.


प्रोजेक्ट विजयक पर ज़ोजिल्ला से कारगिल तक कि सड़क को साफ़ करने की ज़िम्मेदारी है जहां से द्रास से लेकर मिनिमर्ग तक की सड़क पर से बर्फ को काट कर यातातायात योग्य बनाया जा चुका है.


प्रोजेक्ट विजयक के चीफ इंजिनियर ब्रिगेडियर अमित सोहल के अनुसार नेशनल हाईवे NH-1A पर बड़ी तेज़ी से काम चल रहा है और एक दिन में एक किलोमीटर तक कि सड़क को साफ़ किया जा रहा है. अगर काम इसी रफ़्तार से चला तो मार्च के अंत तक सड़क को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.


भारी बर्फबारी के चलते लेह राजमार्ग पिछले साल दिसम्बर के महीने से बंद है और आम तौर पर अप्रैल में लोगों के लिए खोला जाता है. लेकिन इस बार लदाख और जम्मू कश्मीर प्रदेशों के प्रशासन सड़क को खोलने पर लगा है. इस खबर से लेह, कारगिल और द्रास के लोग काफी खुश हैं और उम्मीद कर रहे है कि जल्द सड़क खुलने से ना सिर्फ लोगों को ज़रूरी सामान कि आपूर्ति होने लगेगी साथ ही लदाख आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी.


वहीं कश्मीर घाटी की तरफ से प्रोजेक्ट बीकन ने सड़क को बालटाल तक साफ़ कर दिया गया है. आम लोगो और पर्यटकों को अभी सोनमर्ग तक आने की अनुमति भी दी जा रही है. जिस से सड़क के जल्द खुलने की उम्मीद भी बढ़ गई है.


मध्य प्रदेश में जारी राजनीतिक घमासान पर NCP नेता जितेंद्र आव्हाड बोले- सत्ता की भूखी है बीजेपी

दिल्ली: मेक इन इंडिया के तहत भारत की स्वाथी रडार अर्मेनिया को की जाएगी निर्यात