Snowfall In Kashmir: पिछले कई दिनों से जारी बर्फबारी ने कश्मीर घाटी में एक बार फिर से जन जीवन को प्रभावित कर दिया है और घाटी का संपर्क बाकी देश दुनिया से कट गया है. शनिवार (14 जनवरी) को दो दिन बंद रहने के बाद जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग को खोला गया. बर्फबारी देखने के लिए भारी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचे. 


शुक्रवार (13 जनवरी) सुबह से ही कश्मीर घाटी में बर्फ गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है. विभिन इलाको में चार इंच से लेकर चार फीट तक ताजा बर्फ रिकॉर्ड की गई. श्रीनगर में करीब चार इंच तक बर्फबारी हुई. गाड़ियों को आवाजाही के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 


दक्षिण कश्मीर में भारी बर्फबारी 


वहीं, दक्षिण कश्मीर में कुलगाम, अनंतनाग, पुलवामा और शोपियां के विभिन्न इलाकों में दो फीट तक बर्फ गिरने से आमजन जीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. बर्फबारी के कारण कई इलाके पूरी तरह से कट चुके हैं. ताजा बर्फ के कारण जवाहर टनल के पास भारी फिसलन के कारण सड़क पर फंसे वाहनों को निकालने का काम भी रोक दिया गया था. आज सुबह बर्फबारी के बावजूद भी सड़क को छोटी गाड़ियों के लिए खोला गया. 


बर्फबारी के कारण फ्लाइट्स रद्द 


श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गुरुवार को सभी फ्लाइट रद्द कर दी गई. इस कारण सैकड़ों की संख्या में पर्यटक और सेना के जवान फंस गए. जो आज हवाई सेवाएं खुलने के बाद कश्मीर से निकल सकेंगे लेकिन सब से ज्यादा पर्यटक इस बार सोनमर्ग जा रहे हैं. यहां इस मौसम में सब से ज्यादा बर्फबारी हुई है. 


ये भी पढ़ें: 


'जब भी देश को जरूरत पड़ी तो उत्तराखंड के वीरों ने दिया वीरता का परिचय', देहरादून में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह


नितिन गडकरी को मिली जान से मारने की धमकी, दफ्तर में दो बार आया फोन, दाऊद का भी लिया गया नाम