जम्मू: जम्मू-कश्मीर में मौसम के मिजाज बदलते ही हड्डियां गला देने वाली ठंड और ठिठुरन बड़ गई है. खराब मौसम के चलते जम्मू-कश्मीर समेत लद्दाख में मौसम विभाग ने "ऑरेंज अलर्ट" जारी कर दिया है. वहीं, गुरुवार देर रात त्रिकुटा पर्वत पर माता वैष्णो देवी के पास भी बर्फबारी और भारी बारिश हुई. माता वैष्णो देवी मंदिर के साथ साथ भैरव घाटी और सांझिछत के पास भी बर्फबारी देखने को मिली. कटरा से लेकर माता वैष्णो देवी के मंदिर तक ठंड बड़ गई.


मौसम में अचानक आए इस बदलाव का असर माता वैष्णो देवी की पवित्र यात्रा पर भी पड़ा है. गुरूवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे के बाद वैष्णो देवी की हेलीकाप्टर सेवा बाधित रही. कटरा समेत माता वैष्णो देवी मंदिर तक पूरे यात्रा मार्ग पर तेज बारिश हुई और यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई. यात्रा मार्ग पर बारिश के चलते कटरा से लेकर भवन (वैष्णो देवी मंदिर) तक ठण्ड ज्यादा महसूस की गई.


वहीं गुरूवार को धुंध के चलते जम्मू से श्रीनगर जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया, साथ ही मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अगले 24 से 36 घंटो तक मौसम के और बिगड़ने की आशंका जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 से 36 घंटो में जम्मू, श्रीनगर और कारगिल के पहाड़ी इलाको में भारी बर्फबारी होने की संभावना जताई है.


जम्मू और आस पास के लगभग सभी जिलों में गुरूवार दोपहर बाद से ही तेज बारिश देखने को मिली जिससे सामान्य जनजीवन पर असर पड़ा है. जम्मू समेत आसपास के सभी जिलों से बारिश, बर्फ़बारी की खबरें लगातार आ रही हैं.


जम्मू श्रीनगर हाईवे को भी यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. जम्मू श्रीनगर हाईवे पर बनिहाल और रामबन इलाकों में कई स्थानों पर चट्टानें खिसकी हैं, जिसके कारण हाईवे को बंद करना पड़ा. वहीं, श्रीनगर से लद्दाख को जोड़ने वाले हाईवे को भी यातायात के लिए सर्दी के महीनों के लिए बंद कर दिया गया है. इस हाईवे पर सोनमर्ग फंसे वाहनों को श्रीनगर लौटाया गया है. इन गाड़ियों में ज्यादातर ट्रक थे.


ये भी पढ़ें


पहाड़ों पर बर्फबारी के बीच अचानक हुई बेमौसम बारिश से उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, हवाई यातायात प्रभावित

किसानों के लिए मुसीबत बनी बारिश, ओले पड़ने से मध्य प्रदेश और हरियाणा में फसलें बर्बाद