जम्मू:  शुक्रवार और शनिवार  की दरमियानी रात विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री माता वैष्णो देवी जी की पहाड़ियों पर भी बर्फबारी हुई. त्रिकुटा पर्वत पर हुई इस बर्फबारी के चलते श्री माता वैष्णो देवी जी के मंदिर परिसर में ठंड बढ़ गई है.


शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात जम्मू-कश्मीर समेत समूचे उत्तर भारत में हुई बारिश और प्रदेश में हुई बर्फबारी से श्री माता वैष्णो देवी जी की त्रिकूटा पहाड़िया भी अछूती नहीं रहीं. एक तरफ जहां जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई, वहीं श्री माता वैष्णो देवी की त्रिकुटा पर्वत श्रृंखला पर भी हल्की बर्फबारी हुई. हालांकि, यह बर्फबारी श्री माता वैष्णो देवी के मंदिर परिसर से कुछ दूरी पर हुई लेकिन इस बर्फबारी के चलते वैष्णो देवी आने जाने वाले यात्रियों को ठंड और ठिठुरन से जूझना पड़ा.


जम्मू-कश्मीर में हुई बर्फबारी के चलते जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को भी बंद करना पड़ा. जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर जवाहर सुरंग और रामबन में बर्फबारी और चट्टानें खिसकने के चलते इस हाइवे को बंद करना पड़ा. वही, जम्मू कश्मीर के मशहूर हिल स्टेशन पत्नी टॉप में भी हल्की बर्फबारी हुई है.


किसानों के प्रदर्शन के चलते टिकरी बॉर्डर पर स्थित पेट्रोल पंप्स पर पसरा सन्नाटा, कर्मचारियों में बेरोजगार होने का डर