(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पहाड़ों पर बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में सर्द हवा, जानें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन कैसा रहेगा मौसम?
Weather Updates: मौसम विभाग ने अपनी वेबसाइट पर एक वेबपेज की शुरुआत की है. इस पेज के जरिए अलग-अलग भाषाओं में अयोध्या के मौसम की जानकारी हासिल की जा सकती है.
Weather Forecast: उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है. लोगों को अब तक ठंड से राहत नहीं मिल पा रही है. मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक उत्तर भारत में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड की संभावना जताई है. हालांकि, उसके बाद कोहरे में कमी आने की संभावना है. वहीं, 22 जनवरी यानी रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम वाले दिन लोगों को सर्दी से राहत मिलती नहीं दिख रही है.
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में अगले दो दिन लोगों को ठंड से कोई राहत नहीं मिलेगी. साथ ही घना कोहरा छाया रहेगा. 19 जनवरी को इन सभी राज्यों में कमोबेश आज (18 जनवरी) जैसी ही स्थिति बने रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने बताया कि 19 और 20 जनवरी को पूर्वोतर भारत के राज्यों में घना कोहरा और कड़ाके ठंड पड़ने की संभावना है.
22 जनवरी को इन राज्यों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना
आईएमडी ने कहा कि 22 जनवरी को बिहार, यूपी, पंजाब और हरियाणा में तापमान के बढ़ोतरी होने की संभावना है. हालांकि, यहां घना कोहरा छाया रहेगा. गौरतलब है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले मौसम विभाग ने गुरुवार (18 जनवरी) को मौसम संबंधी जानकारी के लिए अपनी वेबसाइट पर एक वेब पेज की शुरुआत की है.
वेबपेज पर मिलेगी अयोध्या के मौसम की जानकारी
इस वेबपेज की शुरुआत अयोध्या और आसपास के महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए मौसम संबंधी जानकारी देने के लिए की गई है. वेबपेज के जरिए दुनिया भर में बोली जाने वाली प्रमुख भाषाओं, जैसे हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, चीनी, फ्रेंच और स्पेनिश में तापमान, बारिश, और हवा के पैटर्न सहित सभी मौसम मापदंडों की जानकारी दी जाएगी. इस पेज पर अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ और नई दिल्ली सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों के मौसम की जानकारी भी उपलब्ध होगी.
उत्तराखंड में बर्फबारी का अलर्ट
इससे पहले आईएमडी ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया था. पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब के अधिकांश स्थानों में और हरियाणा के कुछ स्थानों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री के आस-पास दर्ज किया गया और दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश और बिहार के अधिकांश हिस्सों में तापमान 7 से 10 डिग्री के बीच रहा.
यह भी पढ़ें- रेलवे ने दिया रामभक्तों को तोहफा, प्राण प्रतिष्ठा समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे यात्री