बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष की हत्या मामले में अब तक 8 गिरफ्तार, गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने कहा- स्थिति नियंत्रण में
Harsha Murder Case: कर्नाटक के गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थिति नियंत्रण में है.
कर्नाटक के शिवमोगा में रविवार रात बजरंग दल के एक कार्यकर्ता हर्ष की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. कर्नाटक के गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और कोई ताजा घटना सामने नहीं आयी है. उन्होंने कहा, "शिवमोग्गा में एडीजीपी सहित उच्च अधिकारी मौजूद हैं और स्थानीय पुलिस शांति बहाल करने के लिए अधिकारियों के साथ समन्वय में काम कर रही है." उगृह मंत्री ने कहा कि, गिरफ्तार किए गए 8 आरोपियों का कोई धर्म नहीं है. उनका धर्म हत्यारों का धर्म है.
वहीं, शिवमोग्गा के एसपी, बीएम लक्ष्मी प्रसाद ने कहा, कल शाम तक हुए दंगों के संबंध में 27 एफआईआर दर्ज की गईं हैं. इसलिए इस संबंध में एक अलग टीम बनाई गई है. वे उपलब्ध सभी वीडियो का विश्लेषण करेंगे और फिर हम लोगों की पहचान के आधार पर गिरफ्तारी करेंगे. उन्होंने बताया कि, शिवमोग्गा में कानून-व्यवस्था की स्थिति अभी ठीक है. पिछले 24 घंटे से कोई घटना नहीं हुई है. इससे पहले, 2 रातों में हमारे पास जुलूस के दौरान सोमवार को मुख्य घटनाओं के बाद आगजनी के कुछ मामले थे। हर जगह हमारी तैनाती है, कर्फ्यू अभी भी जारी है.
Bajrang Dal activist Harsha murder case | Karnataka Home Minister Araga Jnanendra, said, "Situation is under control, no fresh incidents reported. Higher officers including ADGPs are present in Shivamogga & local police are working in coordination with officers to restore peace." pic.twitter.com/jZtNLY4E6X
— ANI (@ANI) February 24, 2022
शुक्रवार सुबह तक इलाके में धारा 144
शिवमोगा के डिप्टी कमिश्नर डॉ सेल्वामणि ने कहा, इलाके में धारा 144 को शुक्रवार सुबह तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इस दौरान स्कूल बंद रहेंगे. स्थिति के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिले में कर्फ्यू को बढ़ाया गया है. सुबह 6 बजे से सुबह 9 तक लोग आ जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें.