नई दिल्ली: दिल्‍ली एनसीआर के लोगों को कोरोना संकट के इस दौर में हर संभव सहायता देने के लिए उत्‍तर रेलवे ने केजरीवाल सरकार की मांग पर कोविड केयर सेंटर वाले 503 आईसोलेशन कोच दिल्ली को उपलब्‍ध कराये हैं.


कहां-कहां लगाए गए हैं आईसोलेशन कोच


दिल्ली के 9 स्टेशनों के पास कोविड केयर आईसोलेशन कोच लगाए गए हैं. संख्या में कुल मिलाकर 503 आईसोलेशन कोच दिल्ली के इन नौ स्थानों पर लगाए गए हैं. ये स्थान- आंनद विहार टर्मिनल, शकूरबस्‍ती, दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला, दिल्‍ली सफदरजंग, दिल्‍ली शाहदरा, आदर्श नगर, दिल्‍ली छावनी, बादली और तुगलकाबाद हैं.


इस वक़्त शकूरबस्ती सेंटर में 69 कोरोना मरीज हैं भर्ती 


ये आइसोलेशन कोच जिन स्टेशनों पर लगाए गए हैं वहां से स्पेशल ट्रेनों से यात्रा नहीं हो रही है. इन स्टेशनों पर आम लोगों का जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है. राहत की बात ये है कि मरीज़ों की संख्या सीमित होने के कारण फ़िलहाल सिर्फ़ शकूरबस्‍ती आइसोलेशन कोच सेंटर के ही इस्तेमाल की आवश्यकता पड़ी है. बाक़ी सेंटरों को इमरजेंसी के लिए तैयार रखा गया है. शकूरबस्‍ती स्थित कोविड केयर सेंटर में अब तक कुल 347 मरीज भर्ती किए गए हैं. 278 मरीजों को डिस्‍चार्ज या शिफ्ट किया गया जबकि 69 मरीज यहां अभी भी भर्ती हैं.


आईसोलेशन कोच की अस्पताल से दूरी 


8048 बिस्‍तरों की सुविधा वाले इन सभी डिब्‍बों के रख-रखाव के लिए इन स्‍टेशनों पर खाना, पानी, बिजली, हवा, मच्छर से बचाव आदि की बुनियादी सुविधाएं उपलब्‍ध कराई गई हैं. साथ ही एम्‍बुलेंस के सुगम आवागमन के लिए सड़क मार्ग भी उपलब्‍ध है. इन आईसोलेशन कोच से पांच किलोमीटर के दायरे में अधिकृत अस्पताल मौजूद हैं. जहां आवश्यकता पड़ने पर किसी मरीज़ को तुरंत पहुंचाया जा सकता है.


मरीज़ों का फ़ीडबैक   


उत्‍तर व उत्‍तर मध्‍य रेलवे के जीएम राजीव चौधरी ने बताया कि “आईसोलेशन कोच सेंटर में रोगियों को स्वास्थ्यकर और गुणवत्ता वाला खाना दिया जा रहा है. उत्तर रेलवे कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है. मरीज़ों ने रेलवे के उपलब्ध करायी गई सुविधाओं और खानपान सेवाओं के प्रति सकारात्मक फीडबैक दिया है और इस पर गहरा संतोष व्यक्त किया है.”


यह भी पढ़ें.


यूपी: गोरखपुर में नाबालिग का अपहरण के बाद रेप, प्रियंका बोलीं- महिलाओं को सुरक्षा देने में योगी सरकार फेल


सुशांत सिंह राजपूत मौत मामला: सूरज पंचाली के बचाव में उतरीं मां जरीना वहाब