दिल्ली: राजधानी के पंजाबी बाग इलाके में क्लब "एयर" के अंदर पुलिस और एक्साइज डिपार्टमेंट ने मंगलवार रात छापेमारी. क्लब के अंदर बड़ी संख्या में लोग पार्टी कर रहे थे. जहां सोशल डिस्टनसिंग और इस पैंडेमिक के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी.


देश मे कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को ही खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश वासियों से कोरोना नियमो का पालन करने की अपील की थी. जिसके बाद दिल्ली पुलिस और दूसरे डिपार्टमेंट एक बार फिर एक्शन मोड में नज़र आ रहे है.


सोशल डिस्टनसिंग तो दूर मास्क भी नही लगा रखे थे क्लब में


पुलिस के मुताबिक छापेमारी के दौरान पाया गया की कस्टमर और स्टाफ न सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का माखोल उड़ा रहे थे बल्कि किसी ने मास्क भी नहीं लगाया हुआ था. इतना ही नहीं जांच के दौरान एक्साइज डिपार्टमेंट ने पाया की पार्टी में अवैध शराब भी परोसी जा रही थी. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए क्लब "एयर" को सील कर दिया.


सर्दियों में कोरोना मरीज़ों की बढ़ सकती है संख्या डॉक्टरों ने जताई आशंका


देश में हर दिन के साथ कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. एक्सपर्ट और डॉक्टर्स का मानना है कि सर्दियों में यह वायरस और भी खतरनाक हो सकता है. यही वजह है कि सरकार लगातार लोगों को इस महामारी में सावधानी बरतने की अपील कर रही है. इन दिनों देश में भी त्योहारों का मौसम है. ऐसे में आशंका है कि बाज़ारो और क्लबों में भीड़ बढ़ेगी तो ये महामारी अपने पैर और भी तेजी से पसार सकती है.


यह भी पढ़ें.


कोरोना अपडेट: देश में फिर 50 हजार से ज्यादा आए संक्रमित मामले, एक्टिव केस घटकर 7 लाख 40 हजार हुए


चीन के जासूसी कांड पर बड़ा खुलासा, PMO के अलावा दलाई लामा और सुरक्षा उपकरण भी निशाने पर थे