नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच कल शाम से रेलवे स्पेशल AC ट्रेनें चला रहा है. रेल सेवा शुरु होने के बाद सरकार ने इस सुविधा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही थी. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगाड़ी ने रेलवे की तरफ से फुल बुकिंग और रेलवे सेवा में किन नियमों का पालन किया जा रहा है, इन सभी सवालों का जवाब दिया.


सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना लोगों की जिम्मेदारी- सुरेश अंगाड़ी


रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगाड़ी से जब पूछा गया कि कोरोना वायरस के प्रकोप के बावजूद रेलवे की तरफ से फुल बुकिंग की गई है तो उन्होंने कहा, ‘’सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना लोगों की जिम्मेदारी है. हम बार बार यात्रियों से कह रहे हैं कि वह यात्रा के दौरान एहतियात जरूर बरतें. हमने जनता की सुविधाओं के लिए है रेल का परिचालन फिर से शुरू किया है.’’


यात्रियों की जरूरत के मुताबिक और ट्रेनें चलाएंगे- सुरेश अंगाड़ी


भविष्य के प्लान के बारे में सुरेश अंगाड़ी ने कहा, ‘’अभी हम ट्रायल कर रहे हैं और यात्रियों की जरूरत के मुताबिक और ट्रेनें चलाएंगे. हम मजबूर लोगों और प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं. आने वाले दिनों में रेलवे और अच्छी सुविधाए देगा. हम रिपोर्ट्स लेकर बदलाव करेंगे.’’


सुरेश अंगाड़ी ने एबीपी न्यूज़ से और क्या-क्या कहा है, ये वीडियो देखें-


 


बता दें कि रेलवे की ओर से शुरुआत में चुनिंदा मार्गों पर 15 जोड़ी ट्रेन (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेन) चलाई जा रही हैं. विशेष ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी और डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी को जाएंगी.


यह भी पढ़ें-


पीएम मोदी की अपील के बाद अमित शाह का बड़ा फैसला- CAPF की कैंटीन में सिर्फ स्वदेशी सामान बिकेंगे


आर्थिक पैकेज के लिये लगातार तीन दिन होगी वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस, आज गरीबों के लिए एलान तो कल MSME को सौगात