हम इंसानों के लिए कोई भी चीज उस हद तक ठीक होती है जब तक हम उसे अपनी आदत ना बना लें. किसी भी चीज की लत हमेशा इंसान को गलत करने पर मजबूर कर ही देती है. आजकल सोशल मीडिया की लत लगना आम बात है पर इसके परिणाम बहुत भयानक हो सकते हैं. सोशल मीडिया पर दिखाए जाने वाले वीडियो कितने सही या गलत होते हैं ये तो नहीं कहा जा सकता पर इनको पूरी तरह से सच मान कर खुद भी वैसा ही करना गलत है.


केरल के तिरुवनंतपुरम से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 12 साल के लड़के ने अनजाने में अपनी जान ले ली. दरअसल इस लड़के को सोशल मीडिया की लत लगी हुई थी. वो अक्सर सोशल मीडिया पर बालों को आग से स्ट्रेट करने वाले वीडियो देखता था. फिर एक दिन उसने भी अपने बाल आग से स्ट्रेट करने की कोशिश की और वो आग में झुलस गया.


कैसे हुआ हादसा? :


जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार लड़का 7वीं क्लास का स्टूडेंट था. इसका नाम शिवनारायण था. इसे सोशल मीडिया पर वीडियो देखना बहुत पसंद था. जिस दिन हादसा हुआ उस दिन घर पर लड़के की दादी के अलावा कोई नहीं था. लड़के ने बाथरूम में जाकर अपने बालों को स्ट्रेट करने के लिए उस पर केरोसिन लगाया फिर जैसे ही उसने आग जलाई आग ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.


पुलिस का बयान:


पुलिस ने बताया कि कथित रूप से इस 12 साल के लड़के की मौत आग में जलने से हुई है. क्योंकि ये सोशल प्लेटफॉर्म पर वीडियो देखता था इस वजह से इसने वैसा ही अपने साथ करने की कोशिश की और हादसे में इसकी जान चली गई.


इसे भी पढे़ंः


महाराष्ट्र: काल बनकर टूटेगा कोरोना, चार अप्रैल तक होंगे तीन लाख एक्टिव केस, मौतें भी बढ़ेंगी- रिपोर्ट


साल को थैलियम खिलाकर मारने डाला, पत्नी कोमा में, सद्दाम हुसैन की किताब से था प्रभावित