PM Modi Tricolor DP: कई दिग्गज बीजेपी नेताओं के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) से वेरिफिकेशन टिक गायब हो गए हैं. इनमें बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं. इन सभी ने प्रधानमंत्री मोदी की अपील के बाद अपनी डीपी पर तिरंगे की फोटो लगाई थी, लेकिन तिरंगे की तस्वीर लगाते ही इनके अकाउंट से वेरिफिकेशन मार्क गायब हो गए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (13 अगस्त) को देशवासियों से सोशल मीडिया पर डीपी बदलकर हर घर तिरंगा अभियान को समर्थन देने की अपील की थी. पीएम मोदी ने रविवार (13 अगस्त) को अपने 'एक्स' अकाउंट पर लिखा, 'हर घर तिरंगा आंदोलन की भावना में, आइए अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदलते हैं और देश के साथ अपने रिश्ते को और मजबूत और गहरा करने की दिशा में अपना सहयोग देते हैं.'
इन मुख्यमंत्रियों को वेरिफिकेशन टिक हुए गायब
वेरिफिकेशन मार्क खोने वाले मुख्यमंत्रियों में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, गोवा के सीएम डॉ. प्रमोद सावंत, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा शामिल हैं.
सरकारी और संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों के लिए 'एक्स' अलग वेरिफिकेशन टिक जारी करता है. इन मुख्यमंत्रियों के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा का भी वेरिफिकेशन टिक हट गया है.
पीएम मोदी का वेरिफिकेशन मार्क नहीं हुआ गायब
पीएम मोदी ने भी एक्स प्लेटफॉर्म पर अपनी डिस्प्ले तस्वीर को भारतीय तिरंगे में बदल दिया था, लेकिन उनका वेरिफिकेशन टिक बना हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी को केंद्र सरकार के प्रमुख और सांसद होने के चलते ग्रे टिक मिला हुआ है.
यह भी पढ़ें