5 मिनट नमाज़ पढ़ने से रोड जाम और सावन में हुड़दंग करने पर नहीं, ट्विटर यूजर का फूटा गुस्सा
दिल्ली पुलिस का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने पुलिस के रवैये को शर्मनाक करार दिया. वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि सड़क जाम करके नमाज पढ़ना उचित नहीं है.

दिल्ली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो इंद्रलोक इलाके का है. वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी सड़क में नमाज पढ़ रहे लोगों को हटा रहा है. इस बीच पुलिसकर्मी कुछ लोगों को लात भी मार देता है. यह घटना शुक्रवार दोहपर की है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना को लेकर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग पुलिसकर्मी के व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं तो कुछ लोगों का मानना है कि सड़क जाम करके नमाज पढ़ना गलत है.
नमाज पढ़ रहे लोगों को लात मारने वाले पुलिसकर्मी को सस्पेंड किया जा चुका है. घटना के बाद लोग एकत्रित होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. दिल्ली पुलिस के अनुसार आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किए जाने के बाद इलाके के हालात सामान्य हो चुके हैं. ट्रैफिक खुल चुका है. हालांकि, सोशल मीडिया पर लोगों के बीच बहस जारी है.
पुलिस के खिलाफ क्या कह रहे लोग?
नौशीन राघिब नाम की एक यूजर ने लिखा "रोड पर 5 मिनट नमाज़ पढ़ने से रोड जाम हो जाता है... लेकिन सावन में हुड़दंग करते हुए बोल बम जाने से सड़क जाम मुक्त हो जाती है!! इतनी नफ़रतों का जिम्मेदार कौन????"
रोड पर 5 मिनट नमाज़ पढ़ने से रोड जाम हो जाता है... लेकिन सावन में हुड़दंग करते हुए बोल बम जाने से सड़क जाम मुक्त हो जाती है!!
— Nausheen Raghib (@NausheenRaghib1) March 8, 2024
इतनी नफ़रतों का जिम्मेदार कौन???? pic.twitter.com/ALpGmldTu7
एक अन्य यूजर ने लिखा "दिल्ली के इंद्रलोक में नमाज पढ़ते हुए व्यक्तियों को दिल्ली पुलिस के जवान ने लात मारी. धार्मिक अनुष्ठान के नाम पर सड़क जाम करना गलत हैं लेकिन प्रशासन का यह कृत्य सरासर अमानवीय हैं, ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस का काम सामाजिक सौहार्द बनाकर रखना हैं."
दिल्ली के इंद्रलोक में नमाज पढ़ते हुए व्यक्तियों को दिल्ली पुलिस के जवान ने लात मारी।
— Chunnilal Choudhary (@c_l_bhadu) March 8, 2024
धार्मिक अनुष्ठान के नाम पर सड़क जाम करना गलत हैं लेकिन प्रशासन का यह कृत्य सरासर अमानवीय हैं, ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस का काम सामाजिक सौहार्द बनाकर रखना हैं।#DelhiPolice pic.twitter.com/Bn1OY92wH8
पुलिस के समर्थन में क्या कहा?
सोशल मीडिया में कुछ लोगों ने पुलिस का समर्थन किया और कहा कि सड़क जाम करके नमाज पढ़ना गलत है. पुलिस ने सड़क खाली कराकर कुछ गलत नहीं किया है. एक यूजर ने लिखा "पुलिस वाले ने शारीरिक बल का ही तो प्रयोग किया था. ना कोई बंदूक , ना लाठी चलाई. शारीरिक बल प्रयोग करने पर ही सस्पेंड कर दिया और सड़क जाम नमाज़ अदा करने वालो पर कोई करवाई नही की. ये दोहरा चरित्र है."
पुलिस वाले ने शारीरिक बल का ही तो प्रयोग किया था। ना कोई बंदूक , ना लाठी चलाई। शरारिक बल प्रयोग करने पर ही सस्पेंड कर दिया और सड़क जाम नमाज़ अता का सड़क जाम करने वालो पर कोई करवाई नही की। ये दोहरा चरित्र है ।#delhipolice pic.twitter.com/9mfYqYRBOB
— राजू वाल्मीकि (@raju_butana) March 8, 2024
एक अन्य यूजर ने लिखा "लात नहीं मारनी चाहिए थी, बस सड़क जाम ही तो कर रहे थे... ये तो 60 सालों से तुष्टिकरण द्वारा बिगाड़ी गई आदत है, धीरे धीरे ठीक होगी।"
लात नहीं मारनी चाहिए थी,
— Ravi Bhadoria (Modi Ka Parivar) (@ravibhadoria) March 8, 2024
बस सड़क जाम ही तो कर रहे थे...
ये तो 60 सालों से तुष्टिकरण द्वारा बिगाड़ी गई आदत है, धीरे धीरे ठीक होगी। pic.twitter.com/WFeySIDbfC
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

