नई दिल्ली: कर्नाटक में दो दिनों में ही बीजेपी की सरकार गिर गई है. बी.एस. येदियुरप्पा ने शपथ लेने के दो दिनों बाद आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. येदियुरप्पा ने विधानसभा में बहुमत के लिए पक्ष में आवश्यक सदस्यों की संख्या न होने के कारण इस्तीफा दे दिया. जैसे ही ये खबर आई सोशल मीडिया पर लोग अपना रिएक्शन देने लगे. कोई बीजेपी की सरकार गिरने के बाद मजाक उड़ा रहा है तो कोई कांग्रेस को बधाई दे रहा है. किसी ने लिखा कि बीजेपी 2 महीने रुक जाती, तो सरकार भी बन जाती और बेइज्ज़ती नहीं होती, नैतिकता भी बची रहती. तो किसी ने कहा कि अब कर्नाटक का गुस्सा कहीं और निकलेगा. आपको यहां बताते हैं कि सोशल मीडिया पर लोग क्या कह रहे हैं.

ट्विटर पर एक यूजर ने मजाकिया लहजे में फ्लोर पर बैठे हुए येदुरप्पा की एक तस्वीर शेयर करते हुए मजे लिए.




एक यूजर ने लिखा कि कर्नाटक में ज़ालिम का गुरूर टूट गया.




एक यूजर का कहना है कि विधायकों का सेलिंग्र प्राइस बीजेपी के बजट से बाहर था.




एक यूजर ने प्रकाश राज की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि हंसना तो बनता है.






एक यूजर ने लिखा कि अब राज्यपाल को भी इस्तीफा देना चाहिए.








जाने माने लेखक चेतन भगन ने लिखा, ''ये स्वीकार करना पड़ेगा कि कर्नाटका फ्लोर टेस्ट एक टेस्ट था और इसमें राहुल गांधी की जीत हुई है.''




एक यूजर ने लिखा, 'चार रुपये महंगा हो सकता है पेट्रोल-डीज़ल. कर्नाटक का गुस्सा कहीं न कहीं तो उतरना ही है.'