ModiWithAkshay: ओबामा के तू कहकर बुलाने वाली बात पर सोशल मीडिया की चुटकी, पूछा- 'अंग्रेजी में ओबामा तू कैसे बोलते हैं'
अक्षय कुमार के साथ मोदी का इंटरव्यू टेलीकास्ट होने के बाद से ही सोशल मीडिया रिएक्शन की बाढ आ गई है.
नई दिल्ली: पीएम मोदी ने आज सुबह बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को एक नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में मोदी ने अक्षय कुमार को बताया कि उन्हें मीम्स बेहद पसंद हैं. सोशल मीडिया पर भी पीएम मोदी का यह इंटरव्यू सुबह से चर्चा का विषय बना हुआ है और इसे लेकर काफी रिएक्शन और मीम्स सामने आ रहे हैं.
हिस्ट्री ऑफ इंडिया ट्वीटर हैंडल से मोदी की ओबामा से दोस्ती पर एक मजाकिया ट्वीट किया गया है. इस ट्वीट में लिखा गया है, ''ओबामा मेरे अच्छे दोस्त हैं. तू कह के बात करते हैं. 'तू ऐसा क्यों करता है.' ओबामा- हेलो नरेंद्र, हाउ आर तू?'' दरअसल पीएम मोदी ने अक्षय कुमार को बताया था कि ओबामा उन्हें तू कहकर बुलाते हैं.
Obama mere acche dost hain, tu keh ke baat karte hain. "Tu aisa kyun karta hai"
Obama : Hello Narendra, How are tu? (2019) #ModiWithAkshay pic.twitter.com/7pxSfncAAw — History of India (@RealHistoryPic) April 24, 2019
अविनाश नाम के यूजर ने लिखा है, ''विवेक ओबेरॉय वाली मोदी बायोपिक बैन होने से कांग्रेसी बड़े खुश थे, आज अक्षय ने मोदी बायोपिक को देश के लगभग सारे न्यूज़ चैनलो पे रिलीज कर दी.''
विवेक ओबेरॉय वाली मोदी बायोपिक बैन होने से कांग्रेसी बड़े खुश थे :) आज अक्षय ने मोदी बायोपिक को देश के लगभग सारे न्यूज़ चैनलो पे रिलीज कर दी ????#ModiwithAkshay#AayegaToModiHi @narendramodi
— Chowkidar Avinash Chaurasia (@Aviichaurasia) April 24, 2019
एक यूजर ने लिखा, ''इंटरव्यू से एक बात पता चली है कि ओबामा को हिंदी आती हैं. मोदीजी से तू तू करके बात करते हैं. वैसे अंग्रेजी में सिर्फ you ही होगा.''
#ModiWithAkshay इंटरव्यू से एक बात पता चली है कि ओबामा को हिंदी आती हैं। मोदीजी से तू तू करके बात करता हैं। वैसे अंग्रेजी में सिर्फ you ही होगा।
— Senior citizen of Fekoslovakia (@NAYAK1SAHADEV) April 24, 2019
कामिल नाम के शख्स ने लिखा है, ''अंग्रेजी में तू और आप नहीं होता, तू आपका ट्रांसलेटर बोलता होगा, उसको हटाओ.''
English me 'aap' aur 'tu' nhi hota..???? Ye 'tu' tmhara translator bolta hoga Modiji..???????? Fire him #ModiWithAkshay
— Kamil Muhammad (@Kamil_Rkr) April 24, 2019
एक यूजर ने हाल ही में आई वेब सीरीज स्क्रेड गेम्स को लेकर मीम बनाया है.
#ModiWithAkshay @Atheist_Krishna when @narendramodi liked his tweet while taking with @akshaykumar : pic.twitter.com/LaAoFHhSrb
— Viv Stark ???????? (@vivekattri1507) April 24, 2019
हालांकि मोदी समर्थकों को यह इंटरव्यू काफी पसंद आया है और उन्होंने लिखा है, ''मोदी का गैर राजनीतिक इंटरव्यू अच्छा है.''
Non political interview of PM Modi is his best interview. Kudos to Akshay Kumar as well for the questions he put up. There is a lot from which people can be inspired from PM Modi's life . #ModiWithAkshay
— Chowkidar Amit Bajpai (@BeingAmitBajpai) April 24, 2019
एक अन्य यूजर ने लिखा है, ''मैं जब ऑफिस आया तो ज्यादातर लोग यह इंटरव्यू देख रहे थे और इसके बारे में बात कर रहे थे.''
Just reach to the office, most guys watching interview of modi with akshay. I'm the only one who missed interview, have to spare some time in evening to watch interview. #ModiWithAkshay
— Chowkidar and Writer (@writerno99) April 24, 2019
रचना ने लिखा, ''अक्षय कुमार का मोदी के साथ इंटरव्यू बेहतरीन है.''
Excellent interview by Akshay Kumar . Good interview with Modi Ji ❤️❤️
— Chawkidar Rachna Dham (@RachnaDham) April 24, 2019