नई दिल्ली: पीएम मोदी ने आज सुबह बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को एक नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में मोदी ने अक्षय कुमार को बताया कि उन्हें मीम्स बेहद पसंद हैं. सोशल मीडिया पर भी पीएम मोदी का यह इंटरव्यू सुबह से चर्चा का विषय बना हुआ है और इसे लेकर काफी रिएक्शन और मीम्स सामने आ रहे हैं.


हिस्ट्री ऑफ इंडिया ट्वीटर हैंडल से मोदी की ओबामा से दोस्ती पर एक मजाकिया ट्वीट किया गया है. इस ट्वीट में लिखा गया है, ''ओबामा मेरे अच्छे दोस्त हैं. तू कह के बात करते हैं. 'तू ऐसा क्यों करता है.' ओबामा- हेलो नरेंद्र, हाउ आर तू?'' दरअसल पीएम मोदी ने अक्षय कुमार को बताया था कि ओबामा उन्हें तू कहकर बुलाते हैं.






अविनाश नाम के यूजर ने लिखा है, ''विवेक ओबेरॉय वाली मोदी बायोपिक बैन होने से कांग्रेसी बड़े खुश थे, आज अक्षय ने मोदी बायोपिक को देश के लगभग सारे न्यूज़ चैनलो पे रिलीज कर दी.''






एक यूजर ने लिखा, ''इंटरव्यू से एक बात पता चली है कि ओबामा को हिंदी आती हैं. मोदीजी से तू तू करके बात करते हैं. वैसे अंग्रेजी में सिर्फ you ही होगा.''






कामिल नाम के शख्स ने लिखा है, ''अंग्रेजी में तू और आप नहीं होता, तू आपका ट्रांसलेटर बोलता होगा, उसको हटाओ.''






एक यूजर ने हाल ही में आई वेब सीरीज स्क्रेड गेम्स को लेकर मीम बनाया है.






हालांकि मोदी समर्थकों को यह इंटरव्यू काफी पसंद आया है और उन्होंने लिखा है, ''मोदी का गैर राजनीतिक इंटरव्यू अच्छा है.''






एक अन्य यूजर ने लिखा है, ''मैं जब ऑफिस आया तो ज्यादातर लोग यह इंटरव्यू देख रहे थे और इसके बारे में बात कर रहे थे.''






रचना ने लिखा, ''अक्षय कुमार का मोदी के साथ इंटरव्यू बेहतरीन है.''