Bobby Kataria News: सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और बॉडी बिल्डर बॉबी कटारिया को दिल्ली कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए जमानत पर छोड़ दिया है. दरअसल कोर्ट के आदेश के बाद 27 सितंबर को बॉबी कटारिया दिल्ली पुलिस की जांच में शामिल हुआ था. पुलिस ने कहा था कि कटारिया जांच में सहयोग नहीं कर रहा था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद दिल्ली कोर्ट ने उसे राहत देते हुए 28 सितंबर को जमानत दे दी.
किस मामले में हुई थी गिरफ्तारी
किस मामले में हुई थी गिरफ्तारी
कटारिया के इंस्टाग्राम पर करीब 6 लाख से भी ज्यादे फॉलोवर हैं. कटारिया ने स्पाइस जेट विमान में सिगरेट जलाते हुए एक वीडियो बनाया था और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो गया. इसके बाद स्पाइस जेट के लीगल मैनेजर ने कटारिया पर दिल्ली पुलिस में केस दर्ज कराया था. पुलिस ने कटारिया के खिलाफ धारा 337/22 यू/एस 3 सी (SUASCA )अधिनियम के तहत केस को दर्ज किया था.
जांच में नहीं कर रहा था सहयोग
जांच में नहीं कर रहा था सहयोग
पुलिस ने कहा कि बॉबी कटारिया जांच में सहयोग नहीं कर रहा था और लगातार सवालों का सही जवाब नहीं दे रहा था. इसके बाद पुलिस ने उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद कटारिया ने अपनी जमानत के लिए कोर्ट में अपील की थी. दिल्ली कोर्ट ने उसे अगले दिन जमानत पर रिहा कर दिया है.
उड्डयन मंत्री सिंधिया ने भी किया था ट्वीट
उड्डयन मंत्री सिंधिया ने भी किया था ट्वीट
कटारिया ने यह दावा करते हुए कहा था कि उनका धूम्रपान का वीडियो एक नकली विमान के अंदर शूट किया गया था, लेकिन उनके इस दावे को स्पाइसजेट एयरलाइन ने खंडन किया था, एयरलाइन ने उस विमान संख्या का भी जिक्र किया गया था, जिसमें यह घटना हुई थी. कटारिया के इस हरकत पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट किया था कि "इस तरह के खतरनाक व्यवहार के प्रति कोई सहिष्णुता नहीं होगी".
पहले भी विवादों से रहा है नाता
पहले भी विवादों से रहा है नाता
इससे पहले भी सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर बॉबी कटारिया विवादों में आ चुके हैं. उनका सड़क के बीच कुर्सी पर बैठकर दारू पीते हुए का वीडियो काफी वायरल हुआ था . उत्तराखंड पुलिस ने उसके खिलाफ केस भी दर्ज किया था.
ये भी पढ़ें :