‘कैश जमा पर पूछताछ’ वाले फैसले से सोशल मीडिया पर हो रहा है सरकार का विरोध
नई दिल्ली: पुराने नोट जमा कराने को लेकर सरकार की लाइन लगातार बदलती जा रही है. सरकार ने पहले कहा था कि तीस दिसंबर तक लोग बैंक में नोट जमा कर सकते हैं. ढाई लाख तक जमा करने पर कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा. लेकिन कल नोटिफिकेशन आया कि पांच हजार या उससे ऊपर एक बार ही जमा किया जा सकता है. बार-बार जमा करने पर सवाल पूछे जाएंगे.
नोटबंदी को लेकर सरकार की तरफ से बार-बार नियम बदलने को लेकर सोशल मीडिया पर लोग सरकार को आड़े हाथों ले रहे हैं. इसके लिए ट्विटर पर #पलटीमार_मोदी_सरकार का हैशटैग भी चला रहे हैं. जिसपर लोग सरकार के फैसलों का मजाक भी उड़ा रहे हैं और विरोध भी कर रहे हैं.
वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी ने लिखा है, ''जी-जी ... यही तो नई राजनीति का आग़ाज़ है! (एक गुज़र चुका होर्डिंग).''
लगातार बदल रहे नियमों पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी कटाक्ष किया है.
कांग्रेस ने भी बार-बार बदलते नियमों पर चुटकी ली है....आज का मौसम बताने की बाद अब पेश है आज का आरबीआई का नया नियम... https://t.co/czLv7L025C
— Manish Sisodia (@msisodia) December 20, 2016
नोटबंदी से परेशान लोगों को नए साल पर मिलेगी इनकम टैक्स में राहत! नोटबंदी: कहीं नोट ने छोड़ा रंग तो कहीं बदमाशों ने लूटा बैंक, लोगों की हालत जस की तस! काले धन के कुबेर: छापेमारी जारी, अब तक 428 करोड़ से ज्यादा का काला कैश बरामद वायरल सच: क्या सरकार कैशलेस ट्रांजेक्शन के नाम पर जनता को लूट रही है!RBI is changing the rules of Demonetisation as often as Modi ji changes his clothes. pic.twitter.com/SVTeNDO7wF
— INC India (@INCIndia) December 20, 2016