पेशे से इंजीनियर और ओडिशा की पहली मुस्लिम महिला विधायक, जानें कौन हैं सोफिया फिरदौस
Odisha Assembly elections:ओडिशा की बाराबती-कटक विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी की सोफिया फिरदौस ने जीत दर्ज की है. इस सीट से जीत दर्ज करने वाली सोफिया आजादी के बाद पहली मुस्लिम महिला विधायक बनी हैं.
![पेशे से इंजीनियर और ओडिशा की पहली मुस्लिम महिला विधायक, जानें कौन हैं सोफिया फिरदौस Sofia Firdous elected as odisha first muslim woman mla in Barabati Cuttack seat know facts about her पेशे से इंजीनियर और ओडिशा की पहली मुस्लिम महिला विधायक, जानें कौन हैं सोफिया फिरदौस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/08/0be60779c04391ce3457c4d9c3d570e517178429527201006_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Odisha Assembly elections: ओडिशा की बाराबती-कटक सीट से कांग्रेस विधायक सोफिया फिरदौस ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया है. वह आजादी के बाद ओडिशा विधानसभा के लिए चुनी जाने वाली पहली मुस्लिम महिला विधायक हैं. सोफिया मौजूदा विधायक मोहम्मद मोकिम की बेटी हैं. इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार सोफिया ने बीजेपी के प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ पूर्ण चंद्र महापात्रा को 8,001 वोटों से हराकर कड़ी शिकस्त दी है.
दरअसल, सोफिया फिरदौस ने 52 साल बाद इस सीट पर कांग्रेस से जीत दर्ज की है. वहीं, सोफिया को इस विधानसभा चुनाव में 53,197 वोट मिले, जबकि बीजेपी के प्रसिद्ध चिकित्सक पूर्ण चंद्र महापात्रा को 45,223 मत मिले. बीजद के प्रकाश बेहरा 39,934 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे.
जानिए सोफिया फिरदौस कौन हैं?
32 वर्षीय सोफिया फिरदौस एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं. सोफिया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहम्मद मोकिम की बेटी हैं. कांग्रेस पार्टी ने 2024 के ओडिशा विधानसभा चुनावों में मोकिम की जगह सोफिया फिरदौस को मैदान में उतारा, जो विजयी हुईं. सोफिया पेशे से सिविल इंजीनियर हैं और एक रियल एस्टेट फर्म की निदेशक हैं.
उन्होंने 2022 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बैंगलोर से एक्जीक्यूटिव जनरल मैनेजमेंट प्रोग्राम भी पूरा किया. सोफिया ने साल 2023 में कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के भुवनेश्वर चैप्टर का अध्यक्ष चुना गया. जबकि, सोफिया की शादी बिजनेस मैन शेख मेराज उल हक से हुई है.
सामाजिक कामों में बढ़ चढकर हिस्सा लेती हैं सोफिया
सोफिया फिरदौस सामाजिक कार्यक्रमों में हमेशा बढ़ चढकर हिस्सा लेती रहती हैं. उन्होंने अपने पिता के लिए कई बार चुनावों प्रचार में भी मदद की थी. सुप्रीम कोर्ट द्वारा लोन फ्रॉड केस में मोकीम की सजा पर रोक लगाने से इनकार करने के बाद कांग्रेस ने सोफिया को इस सीट से उम्मीदवार बनाया.
ओडिशा की पहली CM के नक्शेकदम पर चलती हैं सोफिया
वहीं, सोफिया फिरदौस ओडिशा की पहली महिला मुख्यमंत्री नंदिनी सत्पथी के नक्शेकदम पर चलती हैं, जिन्होंने 1972 में इसी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. बता दें कि, साल 2024 के ओडिशा विधानसभा चुनावों में, बीजेपी ने 147 सीटों में से 78 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया और राज्य में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और बीजू जनता दल के 24 साल के शासन को समाप्त कर दिया.
ये भी पढ़ें: अमित शाह और जेपी नड्डा की बैठक जारी, जल्द लग सकती है मंत्रिमंडल के नामों पर मुहर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)