Ritesh Agarwal Wedding: OYO के मालिक रितेश अग्रवाल की शादी में शामिल हुए सॉफ्टबैंक के CEO, देखिए तस्वीरें
Ritesh Agarwal Marriage: ओयो होटल्स के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल शादी के बंधन में बंध गए हैं. बड़े 5-स्टार होटल में उनकी शादी का रिसेप्शन हुआ. कई दिग्गज लोग उनके फंक्शन में शामिल हुए.
![Ritesh Agarwal Wedding: OYO के मालिक रितेश अग्रवाल की शादी में शामिल हुए सॉफ्टबैंक के CEO, देखिए तस्वीरें SoftBank ceo Masoyoshi Son attend oyo ceo ritesh agarwal marriage paytm ceo vijay shekhar sharma at wedding Ritesh Agarwal Wedding: OYO के मालिक रितेश अग्रवाल की शादी में शामिल हुए सॉफ्टबैंक के CEO, देखिए तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/08/3e97710167989355c31db2d9b67f7a721678251823818124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ritesh Agarwal Marriage: OYO के संस्थापक रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) ने बड़ी ही धूमधाम से शादी कर ली है. उनकी शादी में कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. गेस्ट की लिस्ट में सॉफ्टबैंक के प्रमुख मासोयोशी सोन और पेटीएम के सीईओ विजय शेखर समेत कई कॉर्पोरेट दिग्गज थे. इतना ही नहीं कई राजनेताओं ने भी शादी समारोह में भाग लिया. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने भी शादी की तस्वीरें ट्वीट की हैं.
अग्रवाल देश के सबसे कम उम्र के अरबपतियों में से एक हैं. उन्होंने 2013 में OYO की स्थापना की थी जब वह सिर्फ 19 साल के थे. सॉफ्टबैंक एक जापानी ग्रुप है जो ओयो का सबसे बड़ा निवेशक है. इसके सीईओ मासोयोशी सोन भी जोड़े को आर्शीवाद देने पहुंचे थे.
रितेश अग्रवाल ने 7 मार्च को गीतांशा सूद से शादी की. उनके फंक्शन में पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा और लेंसकार्ट के पीयूष बंसल सहित कई कॉर्पोरेट नेता शामिल हुए. शेखर शर्मा ने ट्विटर पर शानदार तस्वीरें शेयर की. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने भी कपल के साथ तस्वीरें शेयर कीं और उन्हें बधाई दी.
पीएम मोदी को भी दिया था कार्ड
Ultimate joy today, seeing Masa smiling, happy and enjoying his India trip.
— Vijay Shekhar Sharma (@vijayshekhar) March 7, 2023
Everyone of us had tons of gratitude for his belief and support given to our Startups. pic.twitter.com/pt33w0AwyE
पिछले महीने ही अग्रवाल ने अपनी मां और फिर मंगेतर के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी और उन्हें अपनी शादी में आमंत्रित किया. ऑनलाइन शेयर की गई तस्वीरों में दंपति पीएम मोदी का आशीर्वाद लेने के लिए उनके पैर छूते हुए नजर आए थे.
आज दिल्ली में प्रिय रितेश @oyorooms के संस्थापक एवं सौ कां गीतांशा के शुभ विवाह पर हार्दिक शुभकामनाएँ दी। भारतीय मूल्यों के लिए समर्पित नव-दम्पति और अधिक ऊंचाईयाँ छुएँ यही शुभकामनाएँ हैं। @riteshagar @patel_pushplata @_NitinTripathi pic.twitter.com/ekHePfWS2X
— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) March 7, 2023
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)