Ritesh Agarwal Marriage: OYO के संस्थापक रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) ने बड़ी ही धूमधाम से शादी कर ली है. उनकी शादी में कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. गेस्ट की लिस्ट में सॉफ्टबैंक के प्रमुख मासोयोशी सोन और पेटीएम के सीईओ विजय शेखर समेत कई कॉर्पोरेट दिग्गज थे. इतना ही नहीं कई राजनेताओं ने भी शादी समारोह में भाग लिया. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने भी शादी की तस्वीरें ट्वीट की हैं.
अग्रवाल देश के सबसे कम उम्र के अरबपतियों में से एक हैं. उन्होंने 2013 में OYO की स्थापना की थी जब वह सिर्फ 19 साल के थे. सॉफ्टबैंक एक जापानी ग्रुप है जो ओयो का सबसे बड़ा निवेशक है. इसके सीईओ मासोयोशी सोन भी जोड़े को आर्शीवाद देने पहुंचे थे.
रितेश अग्रवाल ने 7 मार्च को गीतांशा सूद से शादी की. उनके फंक्शन में पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा और लेंसकार्ट के पीयूष बंसल सहित कई कॉर्पोरेट नेता शामिल हुए. शेखर शर्मा ने ट्विटर पर शानदार तस्वीरें शेयर की. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने भी कपल के साथ तस्वीरें शेयर कीं और उन्हें बधाई दी.
पीएम मोदी को भी दिया था कार्ड
पिछले महीने ही अग्रवाल ने अपनी मां और फिर मंगेतर के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी और उन्हें अपनी शादी में आमंत्रित किया. ऑनलाइन शेयर की गई तस्वीरों में दंपति पीएम मोदी का आशीर्वाद लेने के लिए उनके पैर छूते हुए नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: