मानेसर स्थित रिसॉर्ट पहुंचे राजस्थान SOG को हरियाणा पुलिस ने रोका, यहीं ठहरे हैं कांग्रेस के बागी विधायक
राजस्थान में सियासी हलचल जारी है. इस बीच ऑडियो टेप मामले में पूछताछ के लिए राजस्थान पुलिस की एक टीम मानेसर स्थित रिसॉर्ट पहुंची. हालांकि हरियाणा पुलिस ने टीम को अंदर नहीं जाने दिया.
नई दिल्ली: राजस्थान में सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच शुक्रवार की शाम को राजस्थान पुलिस की एक टीम मानेसर स्थित रिसॉर्ट पहुंची. इसी रिसॉर्ट में सचिन पायलट गुट के विधायक पिछले कुछ दिनों से ठहरे हैं. हालांकि राजस्थान पुलिस की विशेष कार्य समूह (एसओजी) को हरियाणा पुलिस ने रिसॉर्ट में प्रवेश करने से रोक दिया.
राजस्थान पुलिस ने राज्य के कुछ असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों की आवाज के नमूने लेने के लिए विशेष कार्य समूह (एसओजी) के एक टीम को बीजेपी शासित हरियाणा में भेजा है. राजस्थान पुलिस ने दो ऑडियो क्लिप के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की है जिसमें कथित तौर पर कुछ लोगों को राज्य की कांग्रेस नीत अशोक गहलोत सरकार को गिराने की साजिश पर बात करते हुए सुना जा सकता है.
कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और सचिन पायलट के खेमे के विधायक भंवरलाल शर्मा और जयपुर निवासी और बीजेपी नेता संजय जैन के बीच विधायकों की खरीद-फरोख्त संबंधी बातचीत वाले ऑडियो क्लिप जारी किए हैं.
कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पार्टी विधायक भंवरलाल शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग की है. वहीं, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इन ऑडियो रिकार्डिंग में उनकी आवाज नहीं है और वह किसी भी जांच का सामना करने को तैयार हैं.
राजस्थान हाईकोर्ट से पायलट खेमे को राहत
राजस्थान हाई कोर्ट ने आज विधानसभा अध्यक्ष के नोटिस के खिलाफ असंतुष्ट विधायकों की याचिका पर सुनवाई सोमवार के लिये स्थगित कर दी. इससे सचिन पायलट और कांग्रेस के 18 अन्य असंतुष्ट विधायकों को जारी अयोग्यता नोटिसों पर स्पीकर की किसी कार्रवाई से शुक्रवार को चार दिनों के लिये राहत मिल गई
स्पीकर के वकील ने अदालत को आश्वस्त किया कि मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे तक नोटिस पर कोई आदेश जारी नहीं किया जाएगा.
राजस्थान: बागी विधायकों पर स्पीकर की कार्रवाई पर 21 जुलाई शाम 5 बजे तक रोक, सोमवार को अगली सुनवाई