Arvind Kejriwal in Himachal : हिमाचल प्रदेश के सोलन में गुरुवार (3 नवंबर) को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार करने के लिए आए थे. रोड शो के दौरान पंजाब से आए प्रारंभिक शिक्षक प्रशिक्षण (ETT) अध्यापकों ने अरविंद केजरीवाल से बात करनी चाही, लेकिन उनसे बात नहीं होने पर वे हाथ में बैनर लेकर केजरीवाल और सीएम भगवंत मान के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
इसके बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से उनकी तीखी नोक-झोंक हुई. माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि अरविंद केजरीवाल को रोड शो छोड़कर वापस जाना पड़ा. अरविंद केजरीवाल ने इस माहौल को देखते हुए यह कहा कि ये सभी लोग बीजेपी और कांग्रेस के गुंडे हैं, जो माहौल बिगाड़ने आए हैं. वहीं पुलिस ने अध्यापकों को नारेबाजी करने के बाद हिरासत में लिया है. अध्यापकों ने कहा कि चाहे उन्हें गोली मार दी जाए लेकिन उनकी मांग की ओर ध्यान दिया जाए.
पंजाब से आए ईटीटी अध्यापकों का कहना है कि पंजाब में उनकी 6 साल की सर्विस खत्म की जा चुकी है, और देश भर में यह पहली भर्ती है. इस पर डबल प्रोबेशन लगाया गया है, वे मजबूर हो चुके हैं. इसलिए हिमाचल में लोगों को जागरूक करने के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब में 180 ईटीटी अध्यापकों के साथ गैरकानूनी तरीके से धक्का - मुक्की करके अभद्र व्यवहार किया जा रहा है. अध्यापकों ने यह भी बताया कि पंजाब सरकार ने उनकि मांगें पूरी करने का वादा किया था. लेकिन उसको पूरा नहीं किया जा रहा है.
केजरीवाल बोले, ये भाड़े के टट्टू
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये भाड़े के टट्टू हैं और दूसरी पार्टियों के कहने पर ऐसा कर रहे हैं. पंजाब में हमारी सरकार अच्छा काम कर रही है. आम आदमी पार्टी की सरकार आपको चाहिए या बीजेपी-कांग्रेस की गुंडागर्दी वाली सरकार.