एक्सप्लोरर
Advertisement
Solar Eclipse 2020: नंगी आंखों से न देखें सूर्य ग्रहण, नहीं तो जा सकती है आंखों की रोशनी
सूर्य ग्रहण को देखने के लिए यूपी के मेरठ निवासी खगोल वैज्ञानिक दीपक शर्मा ने खास तैयारी कर रखी है. उनका कहना है कि नंगी आंखों से सूर्य ग्रहण बिल्कुल न देखें, इससे आंखों की रोशनी जा सकती है.
मेरठ, बलराम पांडेय: सूर्य ग्रहण को देखने और जानने के लिए लोग अलग-अलग तरह से तैयारी कर रहे हैं, लेकिन इस सूर्य ग्रहण को खगोल वैज्ञानिक किस नजर से देखते हैं. उन्होंने सूर्य ग्रहण को देखने के लिए कैसी तैयारी की है. इस सूर्य ग्रहण का शुभ और अशुभ प्रभाव क्या होगा. इसके बारे में खगोल वैज्ञानिक दीपक शर्मा ने विस्तार से बताया है.
यूपी के मेरठ निवासी खगोल वैज्ञानिक दीपक शर्मा ने सूर्य ग्रहण को देखने के लिए अपनी टीम के साथ खास तैयारी कर रखी है. इसके लिए वो एक उपकरण का इस्तेमाल करेंगे, जो सोलर स्कोप और टेली स्कोप विद फिल्टर है, जिससे सूर्य ग्रहण को बिना किसी नुकसान के देख सकते हैं.
वहीं, आसान और सस्ते उपकरण से भी सूर्य ग्रहण को देखा जा सकता है. इसके लिए छात्रों ने खास तैयारी कर रखी है. उन्होंने बताया कि घर की बेकार चीजों से भी आप सूर्य ग्रहण को देखने के लिए उपकरण तैयार कर सकते हैं. जैसे एक छोटी बॉल और टूटे शीशे से आप सोलर प्रोजेक्ट तैयार कर सकते हैं. वहीं, अगरबत्ती के डिब्बे और पेपर सीट से भी सोलर स्कोप तैयार कर सकते हैं. साथ ही बताया कि इससे छोटे से छोटे बच्चे भी सूर्य ग्रहण देख सकते हैं और उनकी आंखों को कोई नुकसान भी नहीं होगा. नंगी आंखों से सूर्य ग्रहण देखने से आंखों की रोशनी जा सकती है. बता दें कि इस साल का पहला सूर्य ग्रहण कल यानी रविवार को पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion