यवतमाल: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहदतों का देश बदला मांग रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर लोगों से से संयम रखने और सुरक्षा बलों पर भरोसा कायम रखने की अपील की है. पीएम मोदी ने कहा है कि सुरक्षा बलों को हमले के साजिशकर्ताओं को सजा देने की पूरी आजादी दे दी गई है और गुनहगारों को सजा जरूर मिलेगी.


आतंकवाद का पर्याय हो चुका है पाकिस्तान- मोदी


महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के पांधरकावड़ा में कई परियोजनाओं की शुरूआत करने पहुंचे पीएम मोदी ने एक जनसभा में कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का पर्याय बन गया है. उन्होंने कहा, ‘‘एक देश जो विभाजन के बाद अस्तित्व में आया और आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देता है और जो दीवालिया होने के कगार पर है, आज आतंकवाद का पर्याय हो चुका है.’’


अपराधियों को खोजकर सजा दी जाएगी- मोदी


पीएम मोदी ने कहा, "पुलवामा के शहीदों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. हमारे सुरक्षा बलों को हमले के साजिशकर्ताओं को सजा देने की खुली छूट दे दी गई है." उन्होंने कहा कि आतंकी संगठन छिपने की कितनी भी कोशिश कर लें, उन्हें खोजकर उनके अपराधों की सजा दी जाएगी. पीएम मोदी ने कहा, "हम पुलवामा के शहीदों के परिवारों का दर्द महसूस कर सकते हैं, हम आपके गुस्से को समझते हैं." मोदी ने रैली के दौरान लोगों से पूछा,‘‘ क्या आप मेरे काम और मेरे प्रयासों से खुश हैं?’’


एक कार्यक्रम की शुरुआत में पुलवामा हमले के शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और हंसराज अहीर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और राज्यपाल विद्यासागर राव भी मौजूद थे.


आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद


बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बृहस्पतिवार को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे, जबकि पांच अन्य घायल हैं. जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने 100 किलोग्राम विस्फोटक से भरे एक वाहन से सीआरपीएफ की बस को टक्कर मारकर इस हमले को अंजाम दिया था.


यह भी पढ़ें-


मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: CM नीतीश कुमार के खिलाफ CBI जांच के आदेश


पुलवामा हमला: MFN दर्जा छीनने के बाद अब पाकिस्तान से इंडस वाटर ट्रीटी रद्द कर सकता है भारत


पुलवामा आतंकी हमले पर दिए बयान के कारण 'द कपिल शर्मा शो' से नवजोत सिंह सिद्धू की छुट्टी


पुलवामा हमला: 40 शहीदों की आखिरी विदाई, CRPF के DG बोले- बदला जरूर लेंगे । देखिए बड़ी कवरेज


वीडियो देखें-