(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Somalia Bomb Blast: सोमालिया में हुए बम धमाके की भारत ने की निंदा, दोहरे बम धमाके में मारे गये 100 लोग
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हम हादसे में मारे गये परिजनों और घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. हम इस दोहरे बम विस्फोट में मारे गये लोगों के जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना करते हैं.
Somalia Terror Attack: सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में शनिवार को सरकारी कार्यालय के ऑफिस परिसर में हुए आतंकी बम धमाके की भारत ने रविवार को निंदा की. इस बम धमाके में 100 से भी अधिक लोगों की मौत हो गई है तो वहीं 300 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं.
भारत के विदेश मंत्रालय ने रविवार को जारी बयान में कहा कि हम हादसे में मारे गये परिजनों और घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. हम इस दोहरे बम विस्फोट में मारे गये लोगों के जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना करते हैं.
मारे गये सभी लोग आम नागरिक
सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में शनिवार को दोहरा बम धमाका हुआ था. धमाके वाली जगहों पर भारी भीड़ जमा थी इसलिए धमाके में मारे गये और हताहत हुए लोगों की संख्या काफी ज्यादा है. सोमालिया की सुरक्षा एजेंसियों ने इस हमले का आतंकी हमला करार दिया है.
सोमालिया धमाके से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बम धमाके के पास लोगों के क्षत-विक्षत हालत में शव देखे गये हैं. धमाके में मारे गये लगभग सभी लोग आम नागरिक हैं, इनमें से कई लोग वो हैं जो धमाके के वक्त सार्वजनिक परिवहन में यात्रा कर रहे थे.
मारे गये लोगों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे
मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाके के बाद अस्पताल ले जाए गये लोगों का इलाज कर रहे डॉक्टरों और स्वास्थ कर्मियों ने कहा कि मृतकों में ज्यादातर महिलाएं थी. एक चश्मदीद के मुताबिक पहला धमाका शिक्षा मंत्रालय भवन के पास हुआ. यहां पर ज्यादातर लोगों ने सड़क किनारे अपनी दुकान लगा रखी थी. दूसरा धमाका भी बिल्डिंग के दूसरे छोर पर हुआ लेकिन वहां पर शव और धुएं की वजह से कुछ देखा नहीं जा सका.
मारे गये लोगों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे
मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाके के बाद अस्पताल ले जाए गये लोगों का इलाज कर रहे डॉक्टरों और स्वास्थ कर्मियों ने कहा कि मृतकों में ज्यादातर महिलाएं थी. एक चश्मदीद के मुताबिक पहला धमाका शिक्षा मंत्रालय भवन के पास हुआ. यहां पर ज्यादातर लोगों ने सड़क किनारे अपनी दुकान लगा रखी थी. दूसरा धमाका भी बिल्डिंग के दूसरे छोर पर हुआ लेकिन वहां पर शव और धुएं की वजह से कुछ देखा नहीं जा सका.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इन धमाकों के अलावा एक धमाका व्यस्त रेस्तरां के सामने लंच के दौरान हुआ है. मोगादिशु में यह धमाका तब हुआ जब वहां के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारी आतंकवाद से निपटने के लिए बैठक कर रहे थे.