मुंबई: मुंबई में तेजी से बढ़ते कोरोना मामले के बीच सरकार और निजी अस्पतालों से बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत की खबरें सामने आती रही हैं. बेड ओर ऑक्सीजन न मिलने के कारण कई मरीज अपनी जान भी गवा चुके हैं. ऐसे में मुंबई के मलाड में रहने वाले कुछ युवक कोरोना काल में जरूरतमंदों को मुफ्त ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा रहे हैं.
मलाड की यूनिटी एंड डिग्निटी फाउंडेशन ऐसे लोगों के लिए काम कर रही है जिन्हें कोरोना संकट काल मे अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर न मिलने से परेशानी उठानी पड़ रही है.
यूनिटी एंड डिग्निटी संस्था के फाउंडर शाहनवाज़ और उनके अन्य सदस्यों ने सोशल मीडिया पर 9892012132 नंबर जारी किया है. इस नंबर पर लोग कॉल कर उनसे मदद ले सकते हैं, जिसके लिए लोगों को केवल डॉक्टर की अनुमति चाहिए होगी.
यहां यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि क्यों एक निजी संस्था लोगों की मदद कर रही है. दरअसल कुछ महीनों पहले अब्बास की भाभी अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन ठीक समय पर ना मिल पाने के कारण चल बसी. अब्बास की भाभी गर्भवती थीं. सांस लेने में दिक्कत होने के कारण अब्बास का परिवार गर्वभती महिला को लेकर अस्पताल के चक्कर काटता रहा, लेकिन किसी ने भी महिला का इलाज नहीं किया जिसके चलते महिला ने दम तोड़ दिया.
इसके बाद अब्बास और शहनवाज़ यूनिटी एंड डिग्निटी की मदद से लोगों को मुफ्त ऑक्सीजन सिलेंडर उप्लब्ध करा रहे हैं. शहनवाज़ का कहना है कि पिछले 10 से 15 दिनों में उनकी संस्था 200 से 300 लोगों को सिलेंडर दे चुकी है.
यह भी पढ़ें: