Statue Of Netaji: यूं ही नहीं दिल्ली पहुंची नेताजी की प्रतिमा, टोल प्लाजा टूटे, ट्रक के टायर फटे...जानिए पूरी कहानी
Netaji Subhash Chandra Bose Statue: इंडिया गेट के पास लगाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के दिल्ली पहुंचने तक की कहानी भी दिलचस्प है. जानिए, कैसे पहुंची नेताजी की प्रतिमा दिल्ली तक.
![Statue Of Netaji: यूं ही नहीं दिल्ली पहुंची नेताजी की प्रतिमा, टोल प्लाजा टूटे, ट्रक के टायर फटे...जानिए पूरी कहानी Some of Toll Plaza gates widened to transport Netaji Subhash Chandra Bose Statue Statue Of Netaji: यूं ही नहीं दिल्ली पहुंची नेताजी की प्रतिमा, टोल प्लाजा टूटे, ट्रक के टायर फटे...जानिए पूरी कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/09/50b84c7d140223e090386c01ec1175f91662727586635426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Netaji Subhash Chandra Bose Statue: कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इंडिया गेट (India Gate) के पास लगाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा (Statue Of Netaji Subhash Chandra Bose) का अनावरण किया. इस प्रतिमा को ग्रेनाइट के विशाल पत्थर से तेलंगाना (Telangana) में तैयार किया गया. नेताजी की प्रतिमा को दिल्ली (Delhi) लाने के लिए कई टोल प्लाजा (Toll Plaza) के गेट को या तो चौड़ा किया गया या फिर उन्हें तोड़ना पड़ा. इस बात से अंदाजा लग सकता है कि ये मूर्ति कितनी लंबी और चौड़ी है.
इस मामले पर दिल्ली में ग्रेनाइट स्टूडियो इंडिया के निदेशक रजत मेहता ने कहा है कि इस प्रतिमा को खदान से राजमार्ग तक लाने के लिए एक खास सड़क का निर्माण करना पड़ा था. उन्होंने बताया कि जिस पत्थर पर नेताजी की प्रतिमा उकेरी गई है, वो एक 280 मीट्रिक टन वजनी और 32 फीट लंबा विशाल पत्थर था. ये पत्थर 11 फीट ऊंचा और 8.5 फीट चौड़ा था. इसे दिल्ली लाने के लिए कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा.
5 राज्यों से होकर गुजरा स्पेशल ट्रक
रजत मेहता ने आगे कहा कि खदान से राष्ट्रीय राजमार्ग का रास्ता कच्चा था. ऐसे में पत्थर को राजमार्ग तक पहुंचाने के लिए एक अस्थाई सड़क बनाई गई. इसके अलावा एक स्पेशल ट्रक भी तैयार किया गया. दिल्ली पहुंचने के लिए ये ट्रक 5 राज्यों से गुजरा. प्रतिमा का वजन इतना था कि 42 टायर और 100 फीट लंबा ट्रक भी खराब हो गया, जिसकी वजह से 72 घंटे खराब हुए.
टोल प्लाजा गेट तोड़ने पड़े
रजत मेहता (Rajat Mehta) ने आगे बताया कि ये ट्रक इतना विशाल था कि इसकी वजह से कई टोल प्लाजा (Toll Plaza) के गेट को या तो चौड़ा करना पड़ा या फिर उन्हें तोड़ना पड़ा. उन्होंने बताया कि इस तरह के काम के लिए अधिकारियों से पहले ही अनुमति (Permission) ले ली गई थी. सच्चाई तो ये है कि नेताजी की प्रतिमा (Statue Of Netaji) के बारे में और इसकी अहमियत जानकर कई राज्यों की पुलिस ने ट्रक को सुरक्षा प्रदान की.
ये भी पढ़ें: Netaji Statue: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा ऐसे हुई तैयार, 100 फुट लंबे ट्रक से लाया गया था दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)