इंडिया गेट से Amar Jawan Jyoti हटाने पर बोले Rahul Gandhi- 'कुछ लोग देशप्रेम और बलिदान नहीं समझ सकते'
Rahul Gandhi on Amar Jawan Jyoti: राहुल गांधी ने कहा- कुछ लोग देशप्रेम और बलिदान नहीं समझ सकते. कोई बात नहीं. हम अपने सैनिकों के लिए अमर जवान ज्योति एक बार फिर जलाएंगे.
![इंडिया गेट से Amar Jawan Jyoti हटाने पर बोले Rahul Gandhi- 'कुछ लोग देशप्रेम और बलिदान नहीं समझ सकते' Some people can't understand patriotism, Rahul Gandhi on extinguishing Amar Jawan Jyoti इंडिया गेट से Amar Jawan Jyoti हटाने पर बोले Rahul Gandhi- 'कुछ लोग देशप्रेम और बलिदान नहीं समझ सकते'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/21/5752878aa2432ab0db4f600dfaf5e861_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahul Gandhi on Amar Jawan Jyoti: दिल्ली (Delhi) में इंडिया गेट (India Gate) पर जलने वाली अमर जवान ज्योति (Amar Jawan Jyoti) का आज राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (National War Memorial) पर जल रही लौ में विलय किया जाएगा. इस फैसले का कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विरोध किया है. राहुल गांधी ने कहा है कि कुछ लोग देशप्रेम और बलिदान नहीं समझ सकते. अमर जवान ज्योति इंडिया गेट पर पिछले 50 साल से जल रही है.
राहुल गांधी ने क्या ट्वीट किया?
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ''बहुत दुख की बात है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसे आज बुझा दिया जाएगा. कुछ लोग देशप्रेम व बलिदान नहीं समझ सकते. कोई बात नहीं. हम अपने सैनिकों के लिए अमर जवान ज्योति एक बार फिर जलाएंगे.''
बहुत दुख की बात है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसे आज बुझा दिया जाएगा।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 21, 2022
कुछ लोग देशप्रेम व बलिदान नहीं समझ सकते- कोई बात नहीं…
हम अपने सैनिकों के लिए अमर जवान ज्योति एक बार फिर जलाएँगे!
सेना के अधिकारियों ने बताया कि अमर जवान ज्योति का शुक्रवार दोपहर को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जल रही लौ में विलय किया जाएगा, जोकि इंडिया गेट के दूसरी तरफ केवल 400 मीटर की दूरी पर स्थित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 फरवरी 2019 को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का उद्घाटन किया था, जहां 25,942 सैनिकों के नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखे गए हैं.
अमर जवान ज्योति के बारे में जानिए
अमर जवान ज्योति की स्थापना उन भारतीय सैनिकों की याद में की गई थी, जोकि 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए थे. इस युद्ध में भारत की विजय हुई थी और बांग्लादेश का गठन हुआ था. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 26 जनवरी 1972 को इसका उद्घाटन किया था.
यह भी पढ़ें-
Coronavirus Cases Today: कोरोना की बेकाबू रफ्तार, देश में पिछले 24 घंटों में 3 लाख 47 हजार केस दर्ज, 703 की मौत
Supreme Court का बड़ा फैसला, पिता की संपत्ति पर बेटी का अधिकार अपने चचेरे भाईयों से ज्यादा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
पीएम मोदी ने किया था राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का उद्घाटन