एक्सप्लोरर
जब पीएम मोदी बोले-...मुझे विवादों में घसीटने की कोई खुराफात लगती है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि...पहली नजर में तो यह मुझे विवादों में घसीटने की कोई खुराफात लगती है.
![जब पीएम मोदी बोले-...मुझे विवादों में घसीटने की कोई खुराफात लगती है Some people trying to drag me into controversies says PM Narendra Modi जब पीएम मोदी बोले-...मुझे विवादों में घसीटने की कोई खुराफात लगती है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/06055559/modi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि उन्हें विवादों में घसीटने की खुराफात चल रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लोगों को यह जानकारी दी. वहीं उन्होंने इस दौरान एक खास अपील भी की. यह अपील थी कोरोना का संकट खत्म होने तक एक गरीब की जिम्मेदारी उठाने की. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, "मेरे ध्यान में लाया गया है कि कुछ लोग यह मुहिम चला रहे हैं कि 5 मिनट खड़े रहकर मोदी को सम्मानित किया जाए. पहली नजर में तो यह मोदी को विवादों में घसीटने की कोई खुराफात लगती है."
प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरे ट्वीट में कहा, "हो सकता है कि यह किसी की सदिच्छा हो, तो भी मेरा आग्रह है कि यदि सचमुच में आपके मन में इतना प्यार है और मोदी को सम्मानित ही करना है तो एक गरीब परिवार की जिम्मेदारी कम से कम तब तक उठाइए, जब तक कोरोना वायरस का संकट है. मेरे लिए इससे बड़ा सम्मान कोई हो ही नहीं सकता."
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में 25 मार्च से 21 दिनों का लॉकडाउन है. कोरोना की चुनौती खत्म न होन के कारण अभी कई राज्य सरकारों ने इस लॉकडाउन को बढ़ाने का भी प्रस्ताव दिया है. इस दौरान कई तरह की अफवाहें भी फैल रहीं हैं. सरकार के स्तर से समय-समय पर अफवाहों का खंडन किया जाता है. यह पहली बार है कि जब प्रधानमंत्री मोदी खुद लोगों को एक मुहिम को लेकर सावधान कर रहे हैं, जिसमें उन्हें सम्मानित करने की बात कही जा रही है.मेरे ध्यान में लाया गया है कि कुछ लोग यह मुहिम चला रहे हैं कि 5 मिनट खड़े रहकर मोदी को सम्मानित किया जाए। पहली नजर में तो यह मोदी को विवादों में घसीटने की कोई खुराफात लगती है।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 8, 2020
ये भी पढ़े.
कोरोना वायरस पर मार करेगी ‘कोरोफ्लू’ वैक्सीन, जानिए भारत में बन रही इस दवाई के बारे में सबकुछ
COVID 19: पिछले 24 घंटे में सामने आए 773 मामले आए, अब तक 5274 लोग हुए संक्रमित
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)