Maharashtra Politics: केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला से बीजेपी नेता किरीट सेमैया से मुलाकात को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने हमला बोला. है. सोमैया ने खुद पर हुए हमले और मुंबई पुलिस की ओर से एफआईआर दर्ज नहीं करने के मामले की जांच की मांग की थी. सोमैया ने गृह सचिव भल्ला से मामले की जांच के लिए SIT बनाने को भी कहा है.
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, ये महाराष्ट्र की बदनामी का षडयंत्र है. अगर आपकी कोई समस्या है तो आप महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री से मिलिए. उत्तर प्रदेश में 3 महीने में 17 दुष्कर्म और हत्याएं हुईं तो वहां राष्ट्रपति शासन लगाएंगे क्या? संजय पांडेय एक सक्षम अधिकारी है..
राउत ने आगे कहा, 2-4 लोगों का डेलिगेशन दिल्ली जा रहा है. ऐसा क्या हुआ है महाराष्ट्र में? किसी का (किरीट सोमैया) का हल्का सा खून बहा है...अगर आपको कोई समस्या है तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मिलिए...लेकिन आप दिल्ली जा रहे हैं, ये क्या है?
उन्होंने आगे कहा, ये राज्य के लॉ एंड ऑर्डर का विषय है. राज्य खुद देख लेगा. योगी जी सक्षम हैं मैं मानता हूं, वो अच्छा काम कर रहे हैं. महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में काम हो रहा है. किरीट सोमैया पर हमला बोलते हुए राउत ने कहा, यहां से कुछ लोग भागेंगे. दिल्ली में जाकर महाराष्ट्र को बदनाम करेंगे. ये लोगों ने तमाशा बना रखा है.
बता दें कि किरीट ने मुलाकात के बाद कहा था कि महाराष्ट्र में क़ानून व्यवस्था चिंताजनक है. इस मामले को गंभीरता से लेने की मांग हमने की है. मेरे ऊपर तीसरी बार हमला हुआ है लेकिन पुलिस एक्शन नहीं ले रही है. अब केंद्र सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है. इस मसले पर महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता देवेंद्र फड़नवीस ने केंद्रीय गृह सचिव को पत्र लिख कर किरीट सोमैया पर हुए हमले की जांच की मांग और जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें