मुजफ्फरनगर: संपत्ति विवाद में बेटे ने ली पिता की जान, लोहे की रॉड से किया वार
मुजफ्फरनगर के एक गांव में जमीन विवाद में एक बेटे ने अपने पिता की जान ले ली. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
![मुजफ्फरनगर: संपत्ति विवाद में बेटे ने ली पिता की जान, लोहे की रॉड से किया वार son allegedly murdered his father in Muzaffarnagar मुजफ्फरनगर: संपत्ति विवाद में बेटे ने ली पिता की जान, लोहे की रॉड से किया वार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/21015024/murder.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुजफ्फरनगर: पश्चिमि यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गांव में एक बेटे ने अपनी पिता की बेरहमी से जान ले ली. मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक शख्स का नाम सुखबीर सैनी (53) था. वहीं आरोपी बेटे का नाम अर्जुन (23) है.
बताया जा रहा है कि गुरुवार को किसी बात को लेकर सुखबीर और उसके बेटे अर्जुन के बीच तीखी बहस हुई थी. गुस्साए अर्जुन ने लोहे की रॉड से अपने पिता के सिर पर कई वार किये, जिससे सैनी की मौके पर ही मौत हो गई.
चरथावल थाना प्रभारी सूबे सिंह के अनुसार, एक पुलिस दल को इलाके में भेजा गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एसएचओ ने कहा कि अर्जुन के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है.
शामली में भतीजे ने ली चाचा की जान उधर, शामली में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. कोतवाली थाना क्षेत्र के लंक गांव में गुरुवार को संपत्ति विवाद को लेकर 55 वर्षीय वेदपाल की उसके भतीजे मोनू ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. एसएचओ प्रेमवीर राणा ने बताया कि मोनू और उसके दोस्त सागर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)