दिल्ली में एक व्यक्ति अपने पिता के साथ फाइव स्टार आईटीसी होटल गया, जब पिता ने देखा तो वो हैरान रह गए क्योंकि ये वही लग्जरी होटल था, जिसमें उन्होंने पांच साल तक चौकीदार के रूप में काम किया था. अपने पिता के साथ फोटो शेयर व्यक्ति ने कहा कि 25 साल बाद मुझे अपने पिता को आईटीसी ले जाने का मौका मिला है. इस बार वह एक कर्मचारी के रूप में नहीं बल्कि गेस्ट के रूप में होटल पहुंचे थे. 


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आर्यन मिश्रा ने खुद को एक खगोलशास्त्री बताया है. उन्होंने आईटीसी होटल में भोजन करते हुए अपने माता-पिता के पास बैठे हुए अपनी एक फोटो शेयर की है. आर्यन ने लिखा, "मेरे पिता 1995-2000 तक नई दिल्ली में आईटीसी में चौकीदार थे. आज मुझे उन्हें डिनर के लिए उसी स्थान पर ले जाने का अवसर मिला." 






 


स्टोरी पढ़कर सोशल मीडिया यूजर क्या बोले?


आर्यन मिश्रा की इस छोटी सी स्टोरी को पढ़कर सोशल मीडिया यूजर्स बहुत खुश हुए और इस स्टोरी को शेयर करने के लिए धन्यवाद दिया. यूजर आर्यन की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं कि आज के समय में भी ऐसे बेटे हैं, जो अपने माता-पिता को खुश करने के लिए ऐसा करते हैं. एक यूजर ने कहा, "मैं नहीं जानता कि आप कौन हैं, लेकिन ऐसी खूबसूरत कहानियां पढ़कर/देखकर मेरा दिल खुशी से भर जाता है, आपके और परिवार के लिए बेहद खुश हूं." 


वहीं दूसरे यूजर ने कहा, "अपनी उपलब्धि का जश्न मनाने और इन क्षणों को संजोने का यह शानदार तरीका है. अपने माता-पिता का ख्याल रखें.'' कई लोगों ने आर्यन मिश्रा को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.