महिला कोई खिलौना नहीं है कि उसके साथ थोड़ा सा खेला और उसे फेंक दिया-सोनल मानसिंह
सोनल मानसिंह ने कहा कि अगर मैं ऐसे दोषियों के खिलाफ फांसी की बात करूंगी तो लोग मेरे ऊपर टूट पड़ेंगे कि उनके मानव अधिकार का क्या हुआ. फांसी कैसे दी जा सकती है.
नई दिल्ली: हैदराबद में हुई घटना के बाद लोगों में बहुत ज्यादा गुस्सा हैं. घटना के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है. जगह-जगह कैंडिल मार्च निकाला जा रहा है. वहीं इस विषय पर राज्य सभा सांसद सोनल मानसिंह ने कहा कि महिला कोई खिलौना नहीं है कि उसके साथ थोड़ा सा खेला और उसे फैंक दिया. दुष्कर्म के राक्षसों का समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए.
सोनल मानसिंह ने कहा कि अगर मैं ऐसे दोषियों के खिलाफ फांसी की बात करूंगी तो लोग मेरे ऊपर टूट पड़ेंगे कि उनके मानव अधिकार का क्या हुआ. फांसी कैसे दी जा सकती है, लेकिन एक महिला की इज्जत लूट कर उसको जला देना फिर उस महिला के मानव अधिकार का क्या हुआ. जब तक दोषियों को तय वक्त में कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिलेगी तब तक देश में कुछ भी नहीं बदलेगा. उन्होंने कहा कि दुष्कर्म की घटनाओं को रोकने के लिए कड़ा कानून बनाने की आवश्यकता है.
वहीं नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कोई भी राज्य या सरकार नहीं चाहती है कि उसके राज्य में ऐसी घटना घटे. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. गुलाम नबी आजाद ने कहा, ''हमने बहुत कानून बनाए लेकिन कभी-कभी सिर्फ कानून बनाने से ही समस्या हल नहीं होती. इस बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए पूरे समाज को खड़ा होना होगा.''
वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पीड़िता के परिवार को जल्द न्याय दिलाने की बात कही और महिला सुरक्षा के लिए कदम उठाने के लिए भी कहा. संजय सिंह ने कहा, ''इस मामले में न्याय में देरी ना हो, बलात्कार के मामलों में निश्चित समयसीमा में फास्ट ट्रैक कोर्ट के अंदर सुनवाई हो और जल्द से जल्द सजा का प्रावधान किया जाए.'' उन्होंने कहा कि निर्भया के दोषियों को अब तक सजा नहीं हुई है, इस मामले में समय पर कार्रवाई होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-
उतराखंड: GBPUAT की छात्राओं की मांग, हैदराबाद कांड के दोषियों को हो फांसी की सजा