Sonali Phogat Death Case: गोवा पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत मामले में हत्या का केस दर्ज किया है. पुलिस ने फोगाट के भाई की शिकायत के आधार पर पोस्टमॉर्टम के तुरंत बाद उनके दो सहयोगियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया. इस बीच फोगाट की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट एबीपी न्यूज़ को हाथ लगी है. इसके मुताबिक, उनके शरीर पर चोट के कई निशान हैं. अधिकारी ने बताया कि फोगाट की रिपोर्ट में ‘शरीर पर वस्तु से जबरन कई बार वार करने’ का जिक्र है.


पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 42 वर्षीय फोगाट की मौत से जुड़े मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) को जोड़ा गया है. उन्होंने बताया कि मामले में सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी को आरोपी बनाया गया है. फोगाट 22 अगस्त को जब गोवा पहुंची थीं तो सांगवान और वासी उनके साथ थे.


आरोपियों को समन


दोनों को पूछताछ के लिए गोवा पुलिस ने समन भेजा है. पुलिस सोनाली फोगट के रहने से लेकर उनके कार्यक्रम के बारे में स्टाफ से पूछताछ करेगी. सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने दोनों के खिलाफ बुधवार को अंजुना थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद आज दिन में गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में फोगाट का पोस्टमॉर्टम किया गया.


इससे पहले पुलिस ने बताया था कि हरियाणा के हिसार की रहने वाली फोगाट को संदिग्ध रूप से दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें मंगलवार की सुबह नार्थ गोवा जिले के अंजुना में सेंट एंथनी अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में उन्हें मृत अवस्था में लाया गया घोषित कर दिया गया. इसके बाद पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया था. 


सूत्रों ने बताया कि, फोगाट (Sonali Phogat) की मौत से जुड़ी जांच को लेकर गोवा और हरियाणा का मुख्यमंत्री कार्यालय एक दूसरे से जानकारी साझा कर रहे हैं. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को कहा कि राज्य की पुलिस फोगाट की मौत की विस्तार से जांच कर रही है. 


Prophet Muhammad Row: बीजेपी विधायक टी राजा सिंह फिर गिरफ्तार, पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने का है मामला