Sonali Phogat Death: आरोपियों का कबूलनामा, ड्रग्स देने के बाद 2 घंटे तक बाथरूम में रखा, CCTV फुटेज से खुलासा
Sonali Phogat Case: सोनाली फोगाट की मौत के मामले में पुलिस ने उनके पीए समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने सोनाली को पार्टी के दौरान ड्रग्स भी दिया था.
Sonali Phogat Death Case: गोवा पुलिस ने हरियाणा बीजेपी की नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत के मामले में उनके निजी सहायक सुधीर सांगवान के साथ सुखविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर गोवा पुलिस (Goa Police) ने शुक्रवार को और भी कई खुलासे किए हैं. पुलिस को सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) और आरोपियों की एक सीसीटीवी फुटेज भी मिली है. जानिए इस मामले से जुड़ी बड़ी बातें.
1. गोवा पुलिस के आईजीपी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने बताया कि सोनाली फोगाट के ड्रिंक में उनके दो सहयोगियों ने एक पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया था. संभवत: इसके चलते फोगाट की मौत हुई. ये दोनों इस हत्याकांड में आरोपी हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा कि सोनाली फोगाट (42) की हत्या के पीछे की वजह आर्थिक हित हो सकता है. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों, सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है ताकि वे सबूतों से छेड़छाड़ और गवाहों को प्रभावित नहीं कर सकें.
2. इस मामले से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज भी मिली है. जांच अधिकारी ने रेस्तरां की सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की, जिसमें पाया गया कि सांगवान ने कथित तौर पर जबरन फोगाट को पेय पदार्थ पिलाया. पुलिस महानिरीक्षक ओमवीर सिंह बिश्नोई ने बताया कि दोनों आरोपी पेय पदार्थ में कुछ रासायनिक पदार्थ मिलाते देखे गए थे, जिसे अंजुना के एक रेस्तरां में हुई पार्टी में सोनाली फोगाट को पिलाया गया.
3. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ के दौरान रेस्तरां में फोगाट को जानबूझकर नशीला पदार्थ पिलाने की बात स्वीकार की है. यह घटना 22-23 अगस्त की मध्यरात्रि की है. गोवा के डीजीपी जसपाल सिंह ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया गया. ये देखा जा सकता है कि सोनाली को कुछ अप्रिय पदार्थ दिया गया था क्योंकि इससे पहले के फुटेज में उन्हें सामान्य रूप से डांस करते देखा जा सकता था.
4. आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि 1.5 ग्राम MDMA किसी लिक्विड़ में मिलाकर पार्टी के लिए तैयार किया गया था. सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों ने बताया कि पार्टी के दौरान उसी बोतल से सोनाली को ये ड्रग्स दिया गया. एक अधिकारी ने बताया कि हमने FSL में विसरा भेजा है, एक बार रिपोर्ट आ जाए तब बात साफ हो पाएगी.
5. उन्होंने कहा कि 23 अगस्त को तड़के करीब 4:30 बजे दोनों आरोपी फोगाट को वॉशरूम में ले गए थे, जहां तीनों लोग दो घंटे तक अंदर ही रहे थे. पूछताछ के बाद ही यह पता चल पाएगा कि उन दो घंटे के दौरान क्या हुआ था. उन्होंने कहा कि पार्टी के दौरान आरोपियों के साथ दो महिलाएं भी थीं और इन्हें केक काटते देखा गया था.
6. पुलिस महानिरीक्षक बिश्नोई ने कहा कि पुलिस उन टैक्सी चालकों का भी बयान दर्ज करेगी जिनमें से एक फोगाट को रेस्तरां से होटल लेकर आया था और दूसरा फोगाट को अस्पताल लेकर गया था.
7. पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि दोनों महिलाओं से भी पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फोगाट के शव पर चोट के कई निशान होने से जुड़े सवाल पर बिश्नोई ने कहा कि आरोपियों ने पूछताछ में कहा है कि फोगाट को अस्पताल ले जाने के दौरान खंरोच लगने के कारण ऐसा हो सकता है. बिश्नोई ने कहा कि ऐसा जान पड़ता है कि फोगाट की मौत नशीले पदार्थ के कारण हुई है.
8. इस मामले को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को फोन कर मामले की जांच के संदर्भ में बातचीत की है. सीएम खट्टर ने सावंत से कहा कि अगर उन्हें जरूरत लगे तो वे अपने यहां से (हरियाणा) स्पेशल ऑफिसर भेज कर जांच में मदद करवा सकते हैं.
9. गोवा पुलिस को शक है कि सम्पत्ति के लिए सोनाली फोगाट की हत्या सुधीर सांगवान ने की है. गोवा पुलिस दोनों की संपत्ति की जानकारी इकट्ठा कर रही है. सूत्रों ने दावा किया है कि सुधीर उसकी 2.74 करोड़ रुपये की सम्पत्ति को हथियाने की फिराक में था.
10. टिकटॉक ऐप से शोहरत हासिल करने वाली हरियाणा (Haryana) के हिसार जिले की बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) 22 अगस्त को सांगवान और सिंह के साथ गोवा (Goa) आईं और अंजुना में एक होटल में ठहरी थीं. तबीयत ठीक न लगने की शिकायत के बाद 23 अगस्त को सुबह उन्हें सेंट एंथनी अस्पताल ले जाया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. चिकित्सकों ने तब दिल का दौरा पड़ने के कारण उनकी मौत होने की आशंका जतायी थी.
ये भी पढ़ें-
Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट मामले में CCTV फुटेज आने पर भाई रिंकू ढाका ने कह दी बड़ी बात