Goa CM on Sonali Phogat Death: बीजेपी नेता और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat Death) मौत मामले में अभी भी गुत्थी नहीं सुलझी है. इस बीच गोवा के सीएम प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने सीबीआई जांच को लेकर बड़ी बात कही है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को कहा कि सभी औपचारिकताओं के बाद अगर जरूरत पड़ी तो सोनाली फोगाट की मौत का मामला सीबीआई (CBI) को सौंप दिया जाएगा.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक गोवा के सीएम (Goa CM) प्रमोद सावंत ने कहा कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की उनसे बात हुई है. सीएम खट्टर ने मामले की गहन जांच का अनुरोध किया.
क्या सोनाली फोगाट मामले में होगी सीबीआई जांच?
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने हरी झंडी देते हुए और जांच के लिए अपना समर्थन दिखाते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो गोवा सरकार मामले को आगे की जांच के लिए सीबीआई को सौंप देगी. सोनाली फोगाट की हत्या पर गोवा के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें सीबीआई जांच से कोई समस्या नहीं है. अभिनेत्री सोनाली फोगाट के परिवार ने हरियाणा के सीएम से मुलाकात कर सीबीआई जांच की मांग की थी.
सोनाली के परिवार ने की है सीबीआई जांच की मांग
इससे पहले अंजुना पुलिस ने एक और ड्रग तस्कर रमा मांड्रेकर को गिरफ्तार किया था. इस मामले में यह पांचवीं गिरफ्तारी थी. इससे पहले शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के परिवार को अभिनेत्री की मौत की सीबीआई जांच (CBI Enquiry) का आश्वासन दिया था. फोगाट की बहन रूपेश ने चंडीगढ़ में सीएम खट्टर से मुलाकात के बाद इस बारे में जानकारी दी थी. गोवा पुलिस के मुताबिक जांच से पता चला है कि ड्रग्स की आपूर्ति दत्ताप्रसाद गांवकर नाम के एक व्यक्ति ने की थी, जो अंजुना के होटल ग्रैंड लियोनी रिज़ॉर्ट में काम करता था. मामले में आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: