Sonali Phogat Death: गोवा पुलिस ने बीजेपी नेता और बिग बॉस प्रतियोगी सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के सहयोगियों सुधीर सांगवान और सुखविंदर को अंजुना पुलिस थाने में पूछताछ के लिए बुलाया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. इस संबंध में गोवा के पुलिस महानिरीक्षक (IGP), ओमवीर सिंह बिश्नोई ने भी बताया, "सोनाली फोगाट के सहयोगी सुखविंदर और उनके निजी सहायक सुधीर सांगवान को अंजुना पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाया गया है."


सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने गोवा पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया गया था कि उनकी बहन (सोनाली फोगाट) का "उनके निजी सहायक सुधीर सांगवान और उनके दोस्त सुखविंदर ने रेप किया था और प्रॉपर्टी के लिए उनकी हत्या कर दी." रिंकू ढाका का ये भी आरोप है कि सोनाली फोगट ने 23 अगस्त को अपनी मौत से कुछ घंटे पहले अपनी मां, बहन और देवर से बात की थी.


सोनाली को साजिश के तहत गोवा लाया गया था
आरोप लगाया गया है, ''सोनाली फोगट के पीए ने उसके खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.'' साथ ही रिंकू ढाका ने यह भी दावा किया कि सोनाली की गोवा जाने की कोई योजना नहीं थी और उन्हें एक साजिश के तहत वहां लाया गया था. ढाका ने कहा "गोवा आने की उसकी कोई योजना नहीं थी.उसे एक पूर्व नियोजित साजिश के तहत लाया गया था. कोई फिल्म की शूटिंग नहीं थी. होटल में दो कमरे केवल दो दिनों के लिए बुक किए गए थे. फिल्म की शूटिंग 24 अगस्त को होनी थी, लेकिन कमरे केवल 21-22 अगस्त के लिए बुक किए गए थे." बहरहाल सोनाली फोगट के परिवार द्वारा जिन दो लोगों को आरोपी बताया गया है पुलिस उनके बयान जाने के बाद सच्चाई का पता लगाएगी.


दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
बता दें कि हरियाणा के हिसार से बीजेपी नेता सोनाली फोगाट को मंगलवार सुबह उत्तरी गोवा के अंजुना के सेंट एंथोनी अस्पताल में मृत लाया गया था. प्रारंभिक रिपोर्टों के मुताबिक उनकी मृत्यु कार्डियक अरेस्ट से हुई थी. लेकिन, उनके परिवार के सदस्यों का कहना है कि सोनाली की हत्या की गई हैं. इससे पहले गोवा पुलिस ने कहा था कि सोनाली फोगट के शरीर पर धारदार चोट के निशान नहीं मिले हैं. वहीं गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट की मौत में कथित संलिप्तता के आरोप में गुरुवार को दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज किया है.


सोनाली फोगट ने हरियाणा से आदमपुर निर्वाचन क्षेत्र से कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ भाजपा के टिकट पर पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि वह जीत नहीं पाई थीं. वह 2020 में रियलिटी शो 'बिग बॉस' में भी नजर आई थीं.


ये भी पढ़ें-


Sonali Phogat Death: हरियाणा के हिसार पहुंचा सोनाली फोगाट का पार्थिव शरीर, भाई रिंकू ने कहा- हमें न्याय चाहिए


Jharkhand: हेमंत सोरेन की कुर्सी जाने पर क्या पत्नी कल्पना बनेंगी झारखंड की नई CM? राज्यपाल आज लेंगे बड़ा फैसला