Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट की मौत का सस्पेंस बरकरार, रेस्टोरेंट के मालिक की जमानत याचिका खारिज
Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट की मौत का रहस्य अभी सुलझा नहीं है. उनकी मौत की वजह ड्रग्स बताई जा रही है. जिस रेस्टोरेंट में वारदात हुई उसके मालिक की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है.
Sonali Phogat Death Mystery: टिकटॉक स्टार, रियलिटी टीवी शो बिग बॉस की प्रतियोगी (Big Boss) और बीजेपी नेता रहीं 43 वर्षीय सोनाली फोगाट के मौत की गुत्थी अबतक सुलझ नहीं सकी है. उनकी मौत से पहले के कुछ वीडियोज सामने आए हैं जिसके आधार पर मौत की वजह पता चली है कि उन्हें ड्रग्स (Drugs)दिया गया था, उसकी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी थी. उन्हें ड्रग्स क्यों दी गई इसकी तहकीकात की जा रही है. इस मामले में गोवा पुलिस (Goa Police)ने अबतक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से तीन आरोपियों को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
कर्लीज क्लब के मालिक को नहीं मिली जमानत
सोनाली फोगट हत्याकांड मामले के आरोपी कर्ली रेस्टोरेंट के मालिक एडविन नून्स, ड्रग तस्कर रामा मांड्रेकर और एक अन्य आरोपी दत्ताप्रसाद गांवकर को मामले में गिरफ्तारी के एक दिन बाद गोवा की मापुसा कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सोनाली फोगट हत्याकांड में तीन आरोपियों- कर्लीज के मालिक एडविन नुन्स, और दत्ताप्रसाद गांवकर को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है और कोर्ट ने कर्लीज क्लब के मालिक एडविन नून्स की जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया है.
रामा मांडरेकर पर आरोप है कि उसने ड्रग्स पैडलर दत्त प्रसाद गांवकर तक ड्रग्स पहुंचाई थी, जिसके बाद गांवकर ने सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान को ड्रग्स बेची थी. पुलिस ने शनिवार को कर्लिज के रेस्टोरेंट के प्रसाधन से सिंथेटिक ड्रग बरामद की थी, जिसके बाद रेस्तरां मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया था.
गोवा सीएम ने कहा-जरूरत पड़ी तो मामला सीबीआई को सौंपेगे
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को कहा कि सभी आवश्यक औपचारिकताओं के बाद, यदि आवश्यक हुआ तो सोनाली फोगट की मौत का मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया जाएगा. सीएम सावंत ने कहा, "हरियाणा के सीएम खट्टर ने मेरे साथ बात की और मामले की गहन जांच का अनुरोध किया. वह चाहते हैं कि सीबीआई मामले को देखे. फोगाट के परिवार के सदस्यों से व्यक्तिगत रूप से मिलने और उनके अनुरोध के बाद हरियाणा के सीएम ने गोवा के सीएम से ये अनुरोध किया है."
मेथामफेटामाइन से मौत की बात कही जा रही
सोनाली फोगाट की मौत की वजह ड्रग्स बताई जा रही है. फोगाट की मौत के मामले में बरामद सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि जब वह डांस फ्लोर पर थीं तो उन्हें जबरन कुछ पिलाने की कोशिश की गई थी. उस फुटेज में उन्हें उनका पीए सुधीर सांगवान जबरन ड्रिंक्स पिलाता दिख रहा है.
बता दें कि गोवा पुलिस ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर श्योराण, कर्लीज़ रेस्तरां के मालिक समेत दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उस पूछताछ में सामने आया कि सोनाली को मौत से कुछ घंटे पहले जो ड्रग दी गई थी वो मेथामफेटामाइन थी. मेथामफेटामाइन बेहद घातक ड्रग मानी जाती है.
बता दें कि सोनाली फोगाट 22 अगस्त को गोवा गईं थीं और गोवा आने के एक दिन बाद 23 अगस्त को अस्पताल में उन्हें मृत लाया गया था. अबतक सोनाली फोगाट के मौत की वजह सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें:
Sonali Phogat: सोनाली फोगाट मर्डर केस में 5वीं गिरफ्तारी, पुलिस हिरासत में पहले से हैं ये चार आरोपी