Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट की कैसे गई जान, परत-दर-परत गुत्थी सुलझाने में जुटी CBI
Death Or Murder: टिकटॉकर और बीजेपी की नेता रहीं सोनाली फोगाट की संदिग्ध मौत की जांच अब सीबीआई कर रही है. शनिवार को सीबीआई ने काफी देर तक जांच पड़ताल की. जल्द ही मौत की इस गुत्थी सुलझ जाएगी.
Sonali Phogat Death Case: सीबीआई ने सोनाली फोगाट मर्डर केस की जांच को तेज कर दिया है. शुक्रवार को गोवा पुलिस ने सीबीआई को केस हैंडओवर कर दिया, जिसके बाद सीबीआई शनिवार को सबसे पहले ग्रैंड लियोनी रिजॉर्ट पहुंची और 10 घंटे तक वहां जांच पड़ताल कर खास सबूत जुटाकर देर रात लौटी.
इस सबूत के खुलासे के साथ ही सोनाली फोगाट की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत की गुत्थी सुलझ सकती है कि उनकी मौत हुई थी या हत्या की गई थी. शनिवार को जिस रिजॉर्ट में सीबीआई की टीम ने 10 घंटे की पड़ताल की, ये वही रिजॉर्ट है जहां सोनाली फोगाट, सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह रूके थे.
सीबीआई की टीम ने 10 घंटे तक रिजॉर्ट को खंगाला
शनिवार की दोपहर 12 बजे सीबीआई की टीम ग्रैंड लियोनी रिजॉर्ट पहुची थी. टीम रिजॉर्ट में करीब 10 घंटे तक रूकी. इस दौरान सीबीआई ने रिजॉर्ट के स्टाफ से पूछताछ करने के साथ-साथ उनके बयान दर्ज किए. इतना ही नहीं, सीबीआई की FSL की टीम ने सोनाली, सुधीर और सुखविंदर के कॉटेज L 17 और L 23 से तमाम सबूत इकठ्ठे किए. FSL की टीम ने सुधीर, सोनाली और सुखविंदर, इन तीनों के कमरों की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की.सीबीआई ने रिजॉर्ट के उन तमाम लोगों के बयान दर्ज किए जो उस दिन रिजॉर्ट में मौजूद थे.
रिजॉर्ट में सोनाली को ड्रग की पहली डोज दी गई
बता दें कि, सोनाली फोगाट, सुधीर और सुखविंदर 22 अगस्त शाम 4 बजे ग्रैंड लियोनी रिजॉर्ट पहुंचे थे और उसी शाम 7 बजे सोनाली रिजॉर्ट के पुल में स्विमिंग के लिए गई थी. रात करीब 8 बजे दत्ता प्रसाद जो इस रिजॉर्ट में काम भी करता है ने सुखविंदर को ड्रग मुहैया कराई थी. जानकारी के मुताबिक सोनाली को रिजॉर्ट पर ड्रग की पहली डोज दी गई थी. सीबीआई ने शनिवार को रिजॉर्ट से इसी से जुड़े वे तमाम सबूत जुटाए हैं जो इस मौत की गुत्थी को सुलझा सकते हैं.
सीबीआई के सामने है बड़ी चुनौती
दरअसल गोवा पुलिस अब तक सोनाली फोगाट मर्डर केस में हत्या का मकसद नहीं पता कर पाई है और अब सीबीआई के सामने इस हत्या का मकसद पता करना बड़ी चुनौती है. गोवा पुलिस ने इस मौत को हत्या मानते हुए इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की है और अब ये जांच सीबीआई के जिम्मे है. सोनाली के परिजनों और उनकी बेटी ने सीबीआई की जांच कराने के लिए बार-बार आग्रह किया था.
इसके बाद, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोगट मामले को सीबीआई को सौंपने का अनुरोध किया था, जिसके बाद 12 सितंबर को गृह मंत्रालय ने सोनाली फोगट की मौत की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी.
ये भी पढ़ें:
Delhi: बीजेपी के खिलाफ AAP का आज शक्ति प्रदर्शन, पहले जनप्रतिनिधि सम्मेलन में इन मुद्दों पर होगी चर्चा